VIDEO: काजोल ने जीत लिया फैंस का दिल, ”हेलीकॉप्टर ईला” के रिस्‍पांस को देखकर दिया ऐसा रियेक्‍शन

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने 5 अगस्‍त को अपना 44वां जन्‍मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनकी फिल्‍म ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ को ट्रेलर लॉन्‍च किया गया. इस ट्रेलर को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. काजोल की ‘हेलीकॉप्टर ईला (Helicopter Eela)’ का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेडिंग में दूसरे नंबर पर है और इसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2018 7:58 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने 5 अगस्‍त को अपना 44वां जन्‍मदिन मनाया. इस खास मौके पर उनकी फिल्‍म ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ को ट्रेलर लॉन्‍च किया गया. इस ट्रेलर को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. काजोल की ‘हेलीकॉप्टर ईला (Helicopter Eela)’ का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेडिंग में दूसरे नंबर पर है और इसे अबतक लगभग 16 लाख बार देखा जा चुका है. दर्शकों के रिस्‍पांस को देखते हुए अब काजोल का रियेक्‍शन आया है.

काजोल ने ट्रेलर को मिली सफलता और अपने जन्‍‍मदिन पर फैंस से मिली बधाईयों का आभार प्रकट किया है. उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है और सभी को धन्‍यवाद कहा है.

काजोल ने कहा,’ जन्‍मदिन की बधाईयों के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया… ईला और मैं दोनों ही तहे दिल से आपका आभार व्‍यक्‍त करते हैं…’ काजोल ने फैंस के साथ अपनी दोहरी खुशी साझा की है. बता दें कि ‘हेलीकॉप्‍टर ईला’ की कहानी मां-बेटे के रिश्‍ते में आनेवाले उतार-चढ़ाव पर आधारित है. फिल्‍म में काजोल के बेटे के किरदार में नेशनल अवॉर्ड विनिंग रिद्धि सेन हैं.

फिल्‍म का निर्देशन प्रदीप सरकार ने किया है. ‘हेलीकॉप्टर ईला’ में काजोल अकेली मां और महत्वाकांक्षी सिंगर की भूमिका में हैं. यह फिल्‍म अजय देवगन और पेन इंडिया लिमिटेड के जयंतीलाल गाड़ा द्वारा सह निर्मित है. फिल्‍म 7 सितंबर को रिलीज हो सकती है.