VIDEO: ”फन्‍ने खां” के प्रमोशन पर नाराज दिखीं ऐश्‍वर्या राय, बोलीं- दिस साइड करते हुए निकल गई…

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की फिल्‍म ‘फन्‍ने खां’ 3 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्‍म में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी मुख्‍य भूमिका में हैं. पूरी टीम फिल्‍म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रही है. अनिल कपूर और राजकुमार राव कुछ दिन पहले ही मुंबई की सड़कों पर प्रमोशन करते नजर आये थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2018 10:08 AM

ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की फिल्‍म ‘फन्‍ने खां’ 3 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्‍म में अनिल कपूर और राजकुमार राव भी मुख्‍य भूमिका में हैं. पूरी टीम फिल्‍म का प्रमोशन जोर-शोर से कर रही है. अनिल कपूर और राजकुमार राव कुछ दिन पहले ही मुंबई की सड़कों पर प्रमोशन करते नजर आये थे और झक्‍कास एक्‍टर ‘राम लखन’ का अपना सिग्‍नेचर स्‍टेप करते दिखे थे. वहीं ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे काफी नाराज नजर आ रही हैं.

‘फन्‍ने खां’ के प्रमोशन के इस वीडियो में ऐश्‍वर्या राय थोड़ी अपसेट नजर आ रही है क्‍योंकि उन्‍हें सही से बताया नहीं जा रहा है. वीडियो में ऐश्‍वर्या झुंझलाती हुई दिख रही हैं.

वीडियो में ऐश्‍वर्या कह रही हैं,’ दिस साइड कहते हुए जाना किधर है भगवान जाने…दिस साइड कहते हुए निकल गई.’ इस तरह ऐश्‍वर्या थोड़ी नाखुश दिख रही हैं क्‍योंकि वे मीडिया पर्सन्‍स के साथ अकेली हैं और कोई भी उन्‍हें सही से जानकारी देनेवाला नजर नहीं आ रहा है. वे पूछ रही हैं कि जाना कहां है लेकिन कोई बताने वाला दिख नहीं रहा.

हालांकि सुपरस्‍टार्स के साथ इस तरह का बिहेवियर कम ही देखने को मिलता है और वे तो फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस हैं. बता दें कि अनिल कपूर और ऐश्‍वर्या लंबे समय बाद पर्दे पर एकसाथ नजर आनेवाले हैं. अतुल मांजरेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्‍म एक पिता की कहानी है जो अपनी सिंगर बेटी का सपना पूरा करना चाहता है. ऐश्‍वर्या एक सिगिंग सेंसेशन की भूमिका निभा रही हैं.

फन्‍ने खां 3 अगस्‍त को रिलीज हो रही है. देखना दिलचस्‍प होगा कि अनिल कपूर और ऐश्‍वर्या का साथ क्‍या रंग लाता है.