जाह्नवी को पर्दे पर देख ये क्‍या कह गईं शबाना आजमी, बोलीं- धड़क से पहले चुपके-चुपके…

जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी फिल्‍म धड़क को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म को दर्शकों के मिले- जुले रिस्‍पांस मिल रहे हैं. हालांकि फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की है. चूंकि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्‍म थी ऐसे सभी उनकी फिल्‍म को उत्‍साहित थे. अब दिग्‍गज अदाकारा शबाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2018 10:11 AM

जाह्नवी कपूर इनदिनों अपनी फिल्‍म धड़क को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म को दर्शकों के मिले- जुले रिस्‍पांस मिल रहे हैं. हालांकि फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर अच्‍छी कमाई की है. चूंकि दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की यह पहली फिल्‍म थी ऐसे सभी उनकी फिल्‍म को उत्‍साहित थे. अब दिग्‍गज अदाकारा शबाना आजमी ने जाह्नवी की एक्टिंग को लेकर ऐसी बात कही है जिसे सुनकर जाह्नवी काफी खुश होगीं.

दरअसल शबाना आजमी ने धड़क देखकर जाह्नवी के पापा बोनी कपूर से बात की. शबाना आजमी के मुंह से जाह्नवी की तारीफ सुन बोनी कपूर प्राउड फील कर रहे हैं. जानें शबाना आजमी ने क्‍या कहा ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शबाना आजमी ने बोनी कपूर से बात करते हुए कहा,’ जाह्नवी ने धड़क से पहले चुपके-चुपके 25-30 फिल्‍में तो नहीं की है जो अभी तक रिलीज न हुई हों, क्‍योंकि धड़क में जाह्नवी ने कमाल की एक्टिंग की है उसे देखकर तो लग रहा है कि जैसे कोई मंझी हुई अभिनेत्री ने एक्टिंग की है.’ बता दें कि जब सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने यह फिल्‍म देखी थी तो उनकी भी आंखों में आंसू आ गये थे.

जाह्नवी की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. वहीं फिल्‍म में लीड भूमिका निभा रहे ईशान खट्टर की एक्टिंग के भी सभी फैन हो गये हैं. ईशान की यह दूसरी फिल्‍म है इससे पहले वे मजीद मजीदी ‘बियोन्‍ड द क्‍लाउड्स’ में नजर आ चुके हैं. हालांकि बॉलीवुड में उनकी यह पहली फिल्‍म है.