लीक हुई सनी लियोनी की बायोपिक ”करणजीत कौर”

सनी लियोनी की बायोपिक ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ जी 5 पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म रिलीज के हफ्तेभर बाद एक वेबसाइट पर लीक हो गयी है. इससे पहले नेटफ्लिक्स पर धूम मचा चुकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टारर वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ लीक हुई थी. इस फिल्‍म में सनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 10:53 AM

सनी लियोनी की बायोपिक ‘करणजीत कौर: द अनटोल्ड स्टोरी’ जी 5 पर रिलीज हो चुकी है. लेकिन फिल्म रिलीज के हफ्तेभर बाद एक वेबसाइट पर लीक हो गयी है. इससे पहले नेटफ्लिक्स पर धूम मचा चुकी नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टारर वेबसीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ लीक हुई थी. इस फिल्‍म में सनी लियोनी के पूरे सफर को दिखाया गया है कि कैसे वो एडल्‍ट इंडस्‍ट्री में आईं और फिर बॉलीवुड में डेब्‍यू किया.

सनी लियोनी की बायोपिक ‘करणजीत : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ को विभिन्न नाम से रिलीज किया गया है. सनी लियोनी की कहानी बयां करने वाली इस सीरीज के पहले भाग में उनके बचपन से वाकिफ कराया गया है.

सनी लियोनी को पहले एपिसोड में पत्रकार अनुपम चौबे को इंटरव्यू देते दिखाया गया है. इस दौरान वे अपनी कहानी सुनाती हैं. कहानी 1994 से शुरू होती है, सनी लियोनी कनाडा में अपने भाई और पेरेंट्स के साथ रहती हैं. उन्हें गुरुद्वारे में गाते भी दिखाया गया है. बता दें कि सनी लियोनी कभी भी अपनी पर्सनल लाईफ के बारे में बात करने से घबराती नहीं है. यही कारण है कि उन्‍होंने बायोपिक को साइन करने से पहले ज्‍यादा नहीं सोचा.

इंडियन एक्‍सप्रेस में बातचीत करते हुए सनी लियोनी ने कहा था कि, जी एक अच्‍छी स्टोरी चाहता था और मेरी लाईफ में कई तरह के कुछ अलग वाकये हो चुके हैं. बच्‍चे पहले सीजन का हिस्‍सा नहीं हैं, हो सकता है वो अगले सीजन में हों. लोगों को अगर शो देखकर अच्‍छा लगता है तो हम दूसरे सीजन के बारे में सोचेंगे.’

बता दें कि सनी लियोनी के अलावा इस वेब सीरीज में राज अर्जुन, करमवीर लांबा, ग्रुशा कपूर और बिजय जैसे कई अन्‍य सितारे मुख्‍य भूमिका में हैं.