VIDEO: हिमेश रेशमिया ने पत्‍नी सोनिया संग टोक्‍यो में मनाया जन्‍मदिन

हिमेश रेशमिया ने सोमवार को अपना 45वां जन्‍मदिन मनाया. उन्‍हें बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक म्‍यूजिक डायरेक्‍टर, सिंगर और एक्‍टर के रूप में जाना जाता है. हिमेश के लिए यह जन्‍मदिन बेहद खास होगा क्‍योंकि शादी के बाद हिमेश का यह पहला बर्थडे है. हिमेश ने इसी साल 11 मई को सोनिया कपूर संग शादी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2018 8:13 AM

हिमेश रेशमिया ने सोमवार को अपना 45वां जन्‍मदिन मनाया. उन्‍हें बॉलीवुड इंडस्‍ट्री में एक म्‍यूजिक डायरेक्‍टर, सिंगर और एक्‍टर के रूप में जाना जाता है. हिमेश के लिए यह जन्‍मदिन बेहद खास होगा क्‍योंकि शादी के बाद हिमेश का यह पहला बर्थडे है. हिमेश ने इसी साल 11 मई को सोनिया कपूर संग शादी की थी. हिमेश ने अपना बर्थडे जापान के टोक्‍यो शहर में मनाया. जन्‍मदिन की तसवीरें और वीडियोज सामने आये हैं.

एक वीडियो में हिमेश उन सभी का धन्‍यवाद कर रहे हैं जिन्‍होंने उन्‍हें जन्‍मदिन की बधाई दी है. वहीं दूसरे वीडियो में उनका खूबसूरत केक नजर आ रहा है. सोनिया उन्‍हें बर्थडे विश करते हुए केक खिला रही हैं.



गौरतलब है कि यह हिमेश रेशमिया की दूसरी शादी है. उन्‍होंने 22 साल पहले कोमल से शादी की थी. 21 साल की उम्र में हिमेश ने कोमल से शादी थी. कोमल कभी-कभार ही हिमेश संग लाइमलाइट में नजर आती थी. दोनों का एक बेटा स्‍वयम भी है. साल 1995 में उनकी शादी कोमल से हुई थी. दोनों ने साल 2016 में तला‍क की अर्जी दी थी. दोनों ने कहा था कि आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दे रहे हैं. साल 2017 में दोनों का एकदूसरे से तलाक हो गया.