सोनम ने बताया- इस वजह से की आनंद आहूजा संग शादी

सोनम कपूर के लिए साल 2018 काफी खास रहा है. इसी साल सोनम आनंद आहूजा संग विवाह बंधन में बंधी और उनकी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ भी सुपरहिट रही. सोनम इंडस्‍ट्री में फैशन दीवा के नाम से मशहूर हैं. हाल ही में फैशन फ्रीक सोनम ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है. उन्‍होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2018 1:28 PM

सोनम कपूर के लिए साल 2018 काफी खास रहा है. इसी साल सोनम आनंद आहूजा संग विवाह बंधन में बंधी और उनकी फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ भी सुपरहिट रही. सोनम इंडस्‍ट्री में फैशन दीवा के नाम से मशहूर हैं. हाल ही में फैशन फ्रीक सोनम ने अपनी शादी को लेकर एक खुलासा किया है. उन्‍होंने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी करने की वजह बताई है. बता दें कि सोनम ने इसी साल 8 मई को आनंद आहूजा संग शादी की थी.

सोनम ने वोग इंडिया से बातचीत करते हुए कहा,’ मैं फैशन से जितना प्‍यार करती हूं उतना कोई नहीं करता.’ इसके बाद उन्‍होंने आनंद को टैग करते हुए कहा,’ मैंने आनंद से इसलिए शादी की क्‍योकि वो फैशन और रिटेल से जुड़े हुए हैं.’

दरअसल, सोनम को फैशन में महारथ हासिल है. फैशन सोनम की हॉबी भी है. सोनम कपूर के ड्रेसिंग सेंस की बात करें तो उन्होंने इसकी वाह-वाही विदेशों में भी खूब लूटी हैं. चाहे वो कांस फिल्‍म फेस्टिवल हो या फिर दूसरे इंटरनेशनल समारोह उन्होंने अपने स्टाइलिश लुक से लोगों को ध्‍यान खींचा है.

इंडियन ब्रैंड्स में बहुत कम ही नज़र आने वाली सोनम ने अपने पति के फैशन लेबल BHANE में खूब देखी गईं हैं. सोनम और आनंद दोनों को ही कूल कैज़ुअल अवतार काफी पसंद है.