बॉलीवुड के सात प्रोडक्शन हाउस ने यौन उत्पीड़न रोधी प्रकोष्ठ का गठन किया: मेनका गांधी

नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि बॉलीवुड के सात प्रोडक्शन हाउस ने यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए पैनल बनाने का उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है और 17 अन्य से उनका अनुसरण करने का अनुरोध किया है. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से उनके द्वारा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | July 17, 2018 8:42 AM

नयी दिल्ली : केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने आज कहा कि बॉलीवुड के सात प्रोडक्शन हाउस ने यौन उत्पीड़न के मामलों से निपटने के लिए पैनल बनाने का उनका आग्रह स्वीकार कर लिया है और 17 अन्य से उनका अनुसरण करने का अनुरोध किया है. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस से उनके द्वारा गठित आंतरिक शिकायत कमेटी के बारे में एक रिपोर्ट पेश करने का अनुरोध किया.

पिछले साल गांधी ने बॉलीवुड के फिल्मकारों से कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न कानून , 2013 की तामील और शिकायतों को सुनने के लिए कमेटी बनाने को कहा था.

उन्होंने अभिनेता शाहरूख खान के रेड चिली इंटरटेनमेंट, करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन सहित 24 प्रोडक्शन हाउस से यौन उत्पीड़न रोधी प्रकोष्ठ बनाने को लेकर पत्र लिखा था.

खबरों के मुताबिक सात प्रोडक्शन हाउस- यशराज फिल्मस, आमिर खान प्रोडक्शन, मुक्ता आर्ट्स, एक्सेल इंटरटेनमेंट, फैंटम फिल्मस, टी सीरीज और दृश्यम फिल्मस ने यौन उत्पीड़न रोधी कमेटी का गठन किया है.

Next Article

Exit mobile version