रणबीर कपूर की शादी को लेकर अब पिता ऋषि कपूर ने कही ये बात…

रणबीर कपूर इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘संजू’ में अपनी जबरदस्‍त एक्टिंग को लेकर तारीफ बटोर रहे हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने संजय दत्‍त की भूमिका निभाई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर दो दिनों में 70 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. वहीं रणबीर की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2018 8:22 AM

रणबीर कपूर इनदिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘संजू’ में अपनी जबरदस्‍त एक्टिंग को लेकर तारीफ बटोर रहे हैं. फिल्‍म में उन्‍होंने संजय दत्‍त की भूमिका निभाई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बन रही इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर दो दिनों में 70 करोड़ से ज्‍यादा की कमाई कर ली है. वहीं रणबीर की अदाकारी की तारीफ उनके पिता ऋषि कपूर ने भी की है. साथ ही उन्‍होंने रणबीर की शादी को लेकर भी एक ट्वीट किया है.

ऋषि कपूर चाहते हैं कि अब रणबीर कपूर शादी कर ले. उन्‍होंने ट्विटर पर रणबीर और अयान मुखर्जी की एक तसवीर शेयर करते हुए लिखा, बेस्‍ट फ्रेंड्स, अब दोनों को शादी कर लेनी चाहिये.

आपको बता दें कि रणबीर की आनेवाली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्‍त्र’ है. फिल्‍म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. फिल्‍म में आलिया भट्ट भी है. पिछले काफी दिनों से दोनों स्‍टार्स की नजदीकियों की खबरें आ रही हैं. बताया जा रहा है कि रणबीर और आलिया एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. खैर, ऋषि कपूर के इस कमेंट पर रणबीर का क्‍या रियेक्‍शन आता है यह तो आनेवाला वक्‍त ही बतायेगा.

रणबीर और अयान एकदूसरे के अच्छे दोस्‍त हैं. ‘ब्रह्मास्‍त्र’ से पहले अयान, रणबीर के साथ ‘वेक अप सिड’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी हिट फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. खास बात यह है कि ‘ब्रह्मास्‍त्र’ में रणबीर और आलिया के अलावा अमिताभ बच्‍चन भी लीड रोल में नजर आयेंगे.