Race 3 ने पाकिस्तान में पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

कराची : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने पाकिस्तान में रिलीज के शुरुआती दिनों में कमाई करने वाली फिल्मों का एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया है.... ईद की छुट्टियों के एक हफ्ते बाद रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड कमाई की है. बॉक्स ऑफिस डिटेल्स वेबसाइट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 26, 2018 9:52 AM

कराची : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ ने पाकिस्तान में रिलीज के शुरुआती दिनों में कमाई करने वाली फिल्मों का एक नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बनाया है.

ईद की छुट्टियों के एक हफ्ते बाद रिलीज होने के बावजूद फिल्म ने पहले ही दिन रिकॉर्ड कमाई की है. बॉक्स ऑफिस डिटेल्स वेबसाइट के मुताबिक ‘रेस थ्री’ ने रिलीज के दिन लगभग 2.25 करोड़ का बिजनेस किया है.

इसी के साथ फिल्म ने ‘एवेंजर्स इंफिनिटी वॉर’ और पाकिस्तान की बड़ी फिल्म ‘सात दिन मोहब्बत के’ को पीछे छोड़ दिया है.

पाकिस्तान सरकार के ईद की छुट्टियों से दो दिन पहले और एक हफ्ते बाद तक भारतीय फिल्में रिलीज करने पर प्रतिबंध लगाने के बाद रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी यह फिल्म पाकिस्तान में आठ दिन की देरी से रिलीज हुई.

वेबसाइट ने बताया कि ‘रेस थ्री’ की कमाई इस साल पाकिस्तान में रिलीज हुई, किसी भी हिंदी फिल्म के लिहाज से सबसे ज्यादा थी. इसी के साथ पहले दिन इतनी कमाई करने वाली यह तीसरी हिंदी फिल्म बन गयी है.