डेब्यू से पहले मौनी की बॉलीवुड में लगी लॉटरी, जानें कैसे

मुंबई : छोटे पर्दे पर अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों सांतवे आसमान पर है. मौनी जल्द ही अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ के जरिये बड़े पर पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के अलावा भी मौनी दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 26, 2018 7:49 AM

मुंबई : छोटे पर्दे पर अपना एक अलग मुकाम हासिल कर चुकी अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों सांतवे आसमान पर है. मौनी जल्द ही अभिनेता अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गोल्ड’ के जरिये बड़े पर पर नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के अलावा भी मौनी दिग्गज फिल्म निर्माता करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अभिनेता रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली है. इस फिल्म में मौनी नेगेटिव किरदार में होगी.

खबरों की माने तो मौनी अपनी इन दोनों फिल्मों की शूटिंग भी पूरी कर चुकी है. अब हाल ही में मौनी रॉय को लेकर खबर आ रही है कि उनके हाथ एक और बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जिससे वे बेहद खुश हैं. बताया जा रहा है कि मौनी को अब तीसरी फिल्म मिल गई है. जी हां आपकी पसंदीदा अदाकारा मौनी रॉय की किस्मत के सितारे इन दिनों काफी बुलंद होते जा रहे है.

Next Article

Exit mobile version