मेरे करण-अर्जुन आ गये! ‘जीरो” के नये टीजर में दिखी जुगलबंदी, जानें लोगों ने क्या कहा

मुंबई : आगामी फिल्म ‘जीरो’ के नये टीजर में सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की जुगलबंदी जमकर नजर आ रही है. फिल्म के निर्माताओं ने शाहरुख के बहुप्रतीक्षित फिल्म का विशेष रूप से ईद के लिए टीजर जारी किया है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी.... शाहरुख ने ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 9:31 AM

मुंबई : आगामी फिल्म ‘जीरो’ के नये टीजर में सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान की जुगलबंदी जमकर नजर आ रही है. फिल्म के निर्माताओं ने शाहरुख के बहुप्रतीक्षित फिल्म का विशेष रूप से ईद के लिए टीजर जारी किया है. इस फिल्म में कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी.

शाहरुख ने ट्विटर पर टीजर साझा करते हुए लिखा है ‘ये लो… आनंद एल राय (फिल्म निर्देशक) की तरफ से… इस बार ईद का मीठा बहुत तेज है. मेरी और ‘जीरो’ की पूरी टीम की तरफ से ईद मुबारक. आप सभी को बहुत-बहुत प्यार और आशा है कि आपको यह पसंद आयेगा. इस टीजर की शुरुआत में बबुआ सिंह की भूमिका में शाहरुख एक डांस प्रतिस्पर्धा की तैयारी कर रहे हैं और तभी उनके पास सलमान खान आते हैं.

सलमान बबुआ से कहते हैं, सुना है जिसके पीछे लग जाते हो, उसकी लाइफ बना देते हो? इसके बाद दोनों मौजूद भीड़ के उत्साहवर्धन के बीच एक साथ मिलकर डांस करते हैं. फिल्म में श्रीदेवी, काजोल, दीपिका पादुकोण , रानी मुखर्जी और अन्य ने अतिथि भूमिका निभायी है. गौरी खान द्वारा निर्मित ‘जीरो’ इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.

https://twitter.com/karanjohar/status/1007163195142823937?ref_src=twsrc%5Etfw

बॉलीवुड में इस टीजर की चर्चा जोरों पर हो रही है. रजनीकांत के दामाद धनुष ने भी सोशल मीडिया पर टीजर की तारीफ की है. धनुष ने लिखा- शाहरुख खान और सलमान खान का बेहतरीन डांस… बॉलीवुड हस्‍तियां हों या आम लोग, सभी इस टीजर को पसंद कर रहे हैं. कुछ लोगों ने तो सलमान खान और शाहरुख खान की इस बॉन्‍ड‍िंग को 20 साल बाद करण-अर्जुन की वापसी तक कहा है.