रणवीर सिंह को पड़ी डायरेक्‍टर से डांट, सारा अली खान को पहचानने से किया इंकार! VIDEO

रणवीर सिंह फिल्‍म ‘सिंबा’ में एक नये अवतार में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म की शूटिंग बुधवार से हैदराबाद के ‘रामोजी फिल्‍म सिटी’ से शुरू हो गई है. रणवीर इस फिल्‍म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटी सारा अली खान भी मुख्‍य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2018 2:23 PM

रणवीर सिंह फिल्‍म ‘सिंबा’ में एक नये अवतार में नजर आनेवाले हैं. इस फिल्‍म की शूटिंग बुधवार से हैदराबाद के ‘रामोजी फिल्‍म सिटी’ से शुरू हो गई है. रणवीर इस फिल्‍म में पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म में सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटी सारा अली खान भी मुख्‍य भूमिका में हैं. वहीं शूटिंग से पहले ‘सिंबा’ का ए‍क फनी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.

वीडियो में फिल्‍म के डायरेक्‍टर रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह, सारा अली खान का मजाक बनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडिया में सबसे पहले रणवीर सिंह ‘सिंबा’ का एक डायलॉग मराठी भाषा में बोलते दिख रहे हैं.

अचानक रोहित शेट्टी आकर कहते हैं,’ ये क्‍या कर रहा है, फिल्‍म का डायलॉग क्‍यों बोल रहा है ?’ जिसके बाद फ्रेम में सारा अली खान आकर पूछती है, ये वही सेट है जो सिंघम में थी.’ इस पर रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह सारा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं ‘अरे ये तो अमृता सिंह है ना’. इसके बाद सारा अली खान दोनों स्‍टार्स को दौड़ाती हैं. तीनों के जाने के बाद फ्रेम में करण जौहर आते हैं और सितंबर में रिलीज होनेवाली इस फिल्‍म का प्रमोशन डायलॉग बोलते हैं.

बता दें कि फिल्‍म का फर्स्‍टलुक रिलीज हो चुका है. फिल्‍म में रणवीर सिंह पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव का किरदार निभायेंगे. पहले पोस्‍टर में रणवीर सिंह का मस्‍तमौला अंदाज में नजर आ रहे हैं. रोहित शेट्टी और करण जौहर इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. फिल्‍म अगले साल 28 दिसंबर को रिलीज होगी.