तो इसलिए आमिर ने ”संजू” में उम्रदराज किरदार निभाने से कर दिया था मना

मुंबई : रणबीर कपूर की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘संजू’ का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया. फिल्‍म संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म हैं जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्‍त के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त का किरदार परेश रावल निभा रहे है. हालांकि यह रोल पहले आमिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 7:41 AM

मुंबई : रणबीर कपूर की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘संजू’ का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया. फिल्‍म संजय दत्‍त की बायोपिक फिल्‍म हैं जिसमें रणबीर कपूर संजय दत्‍त के किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं संजय दत्‍त के पिता सुनील दत्‍त का किरदार परेश रावल निभा रहे है. हालांकि यह रोल पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था लेकिन उन्‍होंने इसे करने से मना कर दिया था. फिल्‍म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने खुद इस बात का खुलासा किया है.

हिरानी ने बताया कि,’ संजय दत्त के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ संजू ‘ में आमिर खान ने सुनील दत्त का किरदार निभाने के प्रस्ताव को नकार दिया था.

फिल्म ‘संजू’ के ट्रेलर लांच करने के मौके पर हिरानी ने कहा, ‘आमिर दोस्त है और जब कभी मैं पटकथा लिखता हूं तब उनकी प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें सुनाता हूं. इसी तरह यह पटकथा भी सुनायी लेकिन फिल्म में लेने की मंशा से नहीं। आमिर ने बड़ी रूचि से पटकथा सुनी. इसी दौरान मैंने सुनील दत्त का किरदार निभाने के बारे में पूछा.’

उन्होंने कहा कि इसे आमिर ने गंभीरता से लिया और अगले हफ्ते मिलने के लिए कहा. जब वह आमिर से मिले तब उन्होंने ‘दंगल’ फिल्म दिखायी और कहा कि वह एक फिल्म में उम्रदराज व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं. यदि इसके बाद एक और फिल्म में इसी तरह की भूमिका निभाते हैं तो लोग उन्हें युवा किरदार देना बंद कर देंगे. यह एकदम सही तर्क था.