VIDEO: जब पत्रकार ने पूछा- अनिल सर आप कौन सा फल खाते नजर आयेंगे? सलमान ने कहा…

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज का दिया गया. इस मौके पर सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज के साथ बाकी स्‍टारकास्‍ट भी मौजूद थी. इस दौरान सलमान मस्‍ती के मूड में दिखे. वे पत्रकारों के कई सवालों का जवाब चुटीले अंदाज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2018 10:27 AM

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की आनेवाली फिल्‍म ‘रेस 3’ का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज का दिया गया. इस मौके पर सलमान खान के साथ अनिल कपूर, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज के साथ बाकी स्‍टारकास्‍ट भी मौजूद थी. इस दौरान सलमान मस्‍ती के मूड में दिखे. वे पत्रकारों के कई सवालों का जवाब चुटीले अंदाज में दे रहे थे. इसी बीच अनिल कपूर से एक पत्रकार ने पूछा-अनिल सर इस बार आप कौन सा फल खाते नजर आयेंगे ?

सलमान पहले तो अनिल कपूर की तारीफ करते दिखे फिर पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा- सक्‍सेस का. अनिल कपूर सलमान की बात सुनकर मुस्‍कुराते हुए उन्‍हें लगे लगाते हैं.

सलमान ने बॉबी देओल की भी जमकर तारीफ की. उन्‍होंने बॉबी देओल को ‘बॉडी देओल’ नाम दिया. ‘रेस 3’ को बॉबी देओल की शानदार वापसी मानी जा रही है. बॉबी भी इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित हैं. बॉबी ने इस फिल्‍म के लिए जिम में जमकर पसीना बहाया है जो ट्रेलर देखकर साफ है.

अनिल कपूर ‘रेस 3’ की पिछली दोनों सीरीज का हिस्‍सा रहे हैं. बाकी पूरी स्‍टाकास्‍ट नयी है. इस थ्रिलर-एक्‍शन फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों का जबरदस्‍त रिस्‍पांस मिल रहा है. फिल्‍म को रेमो डिसूजा ने डायरेक्‍ट किया है. फिल्‍म 15 जून को रिलीज हो रही है.