पीठ दर्द से परेशान मिथुन चक्रवती इलाज कराने दिल्‍ली पहुंचे

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवती पीठ में दर्द की शिकायत के चलते इलाज के लिए दिल्‍ली आये हैं. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है और डॉक्‍टर ने उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार, बीते एक साल से वह ऊटी के अपने घर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2018 10:18 AM

बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवती पीठ में दर्द की शिकायत के चलते इलाज के लिए दिल्‍ली आये हैं. उनकी तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही है और डॉक्‍टर ने उन्‍हें आराम करने की सलाह दी है. बॉलीवुड लाइफ में छपी खबर के अनुसार, बीते एक साल से वह ऊटी के अपने घर में बीमारी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं मिथुन चक्रवती इलाज के लिए लॉस एंजिलिस भी गये थे.

लॉस एंजिलिस में ट्रीटमेंट लेने के बाद वे काम पर लौटे लेकिन तकलीफ बढ़ने के बाद उन्‍होंने ब्रेक ले लिया. अब दोबारा दर्द बढ़ने पर वह इलाज के लिए दिल्‍ली आ गये हैं.

बता दें कि उन्‍हें यह दर्द एक चोट की वज‍ह से है. यह चोट उन्‍हें साल 2009 की फिल्‍म ‘लक’ की शूटिंग के दौरान एक स्‍टंट करते वक्‍त लगी थी. इस सीन में उन्‍हें चॉपर से कूदना था लेकिन टाइमिंग गलत होने के कारण वे नीचे गिर गये और घायल हो गये. बताया जा रहा है कि उन्‍हें ठीक होने में समय लग सकता है.

मिथुन चक्रवती के पास एक फिल्‍म है जिसका नाम ‘द ताशकंद फाइल्स’ है. इसे विवेक अग्निहोत्री बना रहे हैं. यह बॉलीवुड थ्रिलर फिल्‍म पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्‍त्री की डेथ पर बेस्‍ड है. जब मिथुन दा ठीक हो जायेंगे तो वे इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू कर पायेंगे. फिल्‍म में नसीरुद्दीन शाह भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

इसके अलावा वे गहर (हिंदी), जोल जोंगोल (बंगाली), दि विलेन (कन्नड़), जीनियस (हिंदी), गोलमाल (बंगाली), दि ताशकंत फाइल्स (हिंदी) जैसी फिल्‍मों में नजर आनेवाली हैं.