बर्थडे स्पेशल: जब सनी लियोनी ने अपने पेरेंट्स से कहा- मैं पोर्न स्टार बनना चाहतीं हूं, जानें कुछ खास बातें
मुंबई : 13 मई यानी आज के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपना जन्मदिन मनातीं हैं. इस साल सनी अपना 37 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहीं हैं. वह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक पोर्न स्टार के रूप में अपनी पहचान और अतीत को पीछे छोड़ कर सनी आगे बढते जा रहीं हैं. […]
मुंबई : 13 मई यानी आज के दिन बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी अपना जन्मदिन मनातीं हैं. इस साल सनी अपना 37 वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहीं हैं. वह आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं. एक पोर्न स्टार के रूप में अपनी पहचान और अतीत को पीछे छोड़ कर सनी आगे बढते जा रहीं हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड ने सनी लियोनी के जीवन में बदलाव ला दिया है.
पिछले दिनों सनी अपने ऊपर बनी एक बायोपिक ‘करणजीत कौर – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी’ को लेकर चर्चा में रह चुकीं हैं. यदि आपको याद हो तो साल 2012 में आयी पूजा भट्ट की फ़िल्म ‘जिस्म 2’ से सनी लियोनी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. हालांकि उनका कैरियर बिग बॉस सीज़न 5 से ही शुरू हो गया था, जिसमें वो बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री शामिल हुई थीं. आइये जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें…
1. सनी लियोनी का असली नाम करनजीत वोहरा है और वो मूल रूप से पंजाब की रहने वालीं हैं. उनका परिवार कनाडा और अमेरिका में बस गया तो उनकी परवरिश वहीं हुई.
2. सनी का सपना था कि वह नर्स बने और इसके लिए उन्होंने मेडिकल साइंस की पढ़ाई भी की थी. इस दौरान सनी ने टैक्स से संबंधित पार्ट टाइम जॉब भी किया.
3. सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर की शादी 2009 में हुई थी. डेनियल हर कदम पर सनी के साथ मजबूती से खड़े नज़र आते हैं.
4. सनी लियोनी और डेनियल तीन बच्चों के माता-पिता हैं. पिछले साल इन्होंने बेटी निशा को गोद लिया था और इस साल सरोगेसी के जरिये दो और बच्चों के माता-पिता बने हैं.
5. एक इंटरव्यू के दौरान सनी ने कहा था कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को खुद बताया था कि वह पोर्न स्टार बनने की इच्छा रखतीं हैं. सनी के अनुसार उन्होंने यह फैसला तब लिया जब वो ‘Penthouse’ कवर ऑफ द ईयर के साथ करीब 67 लाख रुपये जीतीं थीं.
6. सनी कई सामाजिक कार्य करने वाली संस्थाओं से भी जुड़ी हैं, जो कैंसर पीड़ितों से लेकर पशुओं के संरक्षण के लिए फंड इकट्ठा करती है.
7. सनी अपने फिटनेस को लेकर भी काफी सजग रहती हैं. सोशल मीडिया पर वो लगातार वर्कआउट करती अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं.
