Cannes 2018: पिंक गाउन में दीपिका का जलवा, शिमरी कैटसूट में छाईं कंगना रनौत

कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धूम जारी है और बॉलीवुड अभिनेत्र‍ियों का जलवा भी. शुक्रवार को दीपिका ने कान्‍स में अपने हर अंदाज से रंग जमा दिया और वहां मौजूद लोगों की निगाहें उनपर टिकी रही. तसवीरों में दीपिका बेहद स्‍टनिंग लुक में नजर आईं. उनका कॉन्फिडेंस लेवल देखते ही बन रहा था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2018 9:00 AM

कान्‍स फिल्‍म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) की धूम जारी है और बॉलीवुड अभिनेत्र‍ियों का जलवा भी. शुक्रवार को दीपिका ने कान्‍स में अपने हर अंदाज से रंग जमा दिया और वहां मौजूद लोगों की निगाहें उनपर टिकी रही. तसवीरों में दीपिका बेहद स्‍टनिंग लुक में नजर आईं. उनका कॉन्फिडेंस लेवल देखते ही बन रहा था. दूसरी तरफ पहली बार कान्‍स में पहुंची कंगना रनौत भी अपने लुक के चलते छाई रहीं.

दीपिका पादुकोण ने अपने दूसरे दिन रेड कार्पेट के लिए पिंक गाउन को चुना. उनका पिंक गाउन आशी स्टूडियो का है. वे इस आउटफिट में विक्टोरियन युग के किसी महारानी की तरह लग रही हैं.


दीपिका ने अपने लुक को हाई बन, हाई हील्स और बोल्ड मेकअप किया था. देश से लेकर विदेश में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकीं दीपिका पादुकोण की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है.


वहीं कंगना रनौत सिल्वर शिमरी कैटसूट में नजर आईं. उन्‍होंने अपने लुक को ईयररिंग्‍स और रिंग से कम्पलीट किया था.