सोनम कपूर की मेहंदी सेरेमेनी में अनिल कपूर ने ज‍मकर लगाये ठुमके, देखें वीडियो

सोनम कपूर की शादी का फंक्‍शन मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो चुका है. रविवार को हुए मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. सोनम दिल्‍ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग 8 मई को सात फेरे लेंगी. सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक वीडियो में सोनम, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2018 9:59 AM

सोनम कपूर की शादी का फंक्‍शन मेहंदी सेरेमनी के साथ शुरू हो चुका है. रविवार को हुए मेहंदी सेरेमनी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. सोनम दिल्‍ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग 8 मई को सात फेरे लेंगी. सेरेमनी की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. एक वीडियो में सोनम, आनंद को गले लगाकर डांस करती नजर आ रही हैं, वहीं अब सोनम के पापा अनिल कपूर को एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे डांस फ्लोर पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

अनिल कपूर को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें थी कि वे बेटी की शादी में धमाल मचाने वाले हैं. वायरल हो रहे वीडियो में अनिल कपूर मीका सिंह के गाने ‘तू मेरा हीरो’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं.

कहा जा रहा है कि शादी में बारातियों को स्‍वागत खास तरीके से होनेवाला है. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सोनम के परिवारवाले सलमान खान की फिल्‍म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘स्‍वैग से करेंगे सबका स्‍वागत’ गाने पर डांस प्रैक्टिस करते नजर आये थे. यानी आहूजा परिवार जब अपनी बारात लेकर सोनम के दरवाजे पर दस्‍तक देगा तो यहां उनको सरप्राइज मिलनेवाला है.

परिवार के एक सूत्र के हवाले से फिल्‍मफेयर ने लिखा है,’ अनिल कपूर, सोनम कपूर के संगीत सेरेमनी में शानदार डांस परफॉमेंस करेंगे. वे गल्‍ला गुडिया (दि धड़कने दो) और माई नेम इज लखन (राम लखन) गाने पर स्‍पेशल डांस परफॉर्म करेंगे जिसमें अनुपम खेर और सतीश कौशिक उनका साथ देंगे.’

वहीं सोनम और आनंद हिट गाने तारीफें (वीरे दी वेडिंग), अभी तो पार्टी शुरू हुई है (खूबसूरत) और प्रेम रतन धन पायो के टाइटल ट्रैक पर डांस परफॉर्म करेंगे.