इतिहास में आज का दिन : दुनिया को अलविदा कह गये थे ”संगीत के जादूगर” नौशाद

नयी दिल्ली: पांच मई साल के पांचवें महीने का पांचवां दिन है और इतिहास के पन्‍नों में इस तारीख के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं जिनमें नेपोलियन और नौशाद अली का दुनिया को अलविदा कहना शामिल है.... इसी दिन दुनिया में कदम रखने वाले प्रमुख लोगों की बात करें तो जर्मन अर्थशास्त्री और महान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2018 10:21 AM

नयी दिल्ली: पांच मई साल के पांचवें महीने का पांचवां दिन है और इतिहास के पन्‍नों में इस तारीख के नाम कई महत्‍वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं जिनमें नेपोलियन और नौशाद अली का दुनिया को अलविदा कहना शामिल है.

इसी दिन दुनिया में कदम रखने वाले प्रमुख लोगों की बात करें तो जर्मन अर्थशास्त्री और महान विचारक कार्ल मार्क्स का जन्म पांच मई को ही हुआ था और सिखों के तीसरे गुरू अमरदास भी इसी दिन पैदा हुए थे. पांच मई की कुछ चुनींदा ऐतिहासिक घटनाओं का क्रमवार ब्यौरा इस प्रकार है…

1479: सिखों के तीसरे गुरू अमरदास का जन्म.

1818: महान विचारक, इतिहासकार और जाने माने जर्मन अर्थशास्त्री कार्ल मार्क्स का जन्म.

1821 : चर्च के वर्चस्व को ढहाने और यूरोप को विज्ञान और बहुसंस्कृति की ओर मोड़ने वाले नेपोलियन का निधन.

1883: सुरेन्द्र नाथ बनर्जी जेल जाने वाले पहले पत्रकार बने.

1916 : भारत के पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह का जन्म.

1932 : जापान और चीन ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1936 : इटली के सैनिकों ने अदीस अबाबा पर कब्जा किया.

1944 : महात्मा गांधी जेल से रिहा.

2005 : ब्रिटेन में लेबर पार्टी के नेता टोनी ब्लेयर तीसरी बार प्रधानमंत्री बने.

2006 संगीत के जादूगर कहे जाने वाले संगीत निर्देशक नौशाद अली ने दुनिया को अलविदा कहा.