अजय देवगन को इस बीमारी ने जकड़ा, कॉफी कप उठाने में भी हो रही दिक्‍कत…!

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इनदिनों अपनी अपनेवाली फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इस टाइट शेड्यूल की वजह से अजय देवगन को तेज दर्ज की शिकायत हो गई है. स्‍पॉटब्‍वॉय के मुताबिक, अजय देवगन को टेनिस एल्‍बो की शिकायत है. इसके इलाज के लिए उन्‍हें जर्मनी भी जाना पड़ सकता है. अजय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2018 4:47 PM

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन इनदिनों अपनी अपनेवाली फिल्‍म ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन इस टाइट शेड्यूल की वजह से अजय देवगन को तेज दर्ज की शिकायत हो गई है. स्‍पॉटब्‍वॉय के मुताबिक, अजय देवगन को टेनिस एल्‍बो की शिकायत है. इसके इलाज के लिए उन्‍हें जर्मनी भी जाना पड़ सकता है. अजय देवगन को जर्मनी जाने की सलाह उनके कोस्‍टार अनिल कपूर ने दी है. कुछ दिनों पहले वे इस समस्‍या से जूझ चुके हैं.

बताया जा रहा है कि टेनिस एल्‍बो की वजह से अजय देवगन को इतनी तकलीफ है कि वे हाथ से कॉफी कप उठाने में भी असमर्थ हैं. ऐसे में शूटिंग करना मुश्किल होगा.

टेनिस एल्‍बो को Lateral Epicondylitis भी कहते हैं. इस समस्‍या से मास्‍टर ब्‍लास्‍टर सचिन तेंदुलकर भी परेशान रह चुके हैं. इस समस्‍या के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है. कोहनी की हड्डी और मांसपेशियों पर अतिरिक्‍त दबाव पड़ने पर टेनिस एल्‍बो की समस्‍या होती है.

‘टोटल धमाल’ की शूटिंग आगामी एक मई से जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क तथा ऋषिकेश में शुरू हो रही है. उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद के नोडल अधिकारी के.एस.चौहान ने बताया कि आगामी एक मई से 15 मई तक राज्य में शूटिंग के लिए ‘टोटल धमाल’ को कल अनुमति पत्र जारी कर दिया गया.

चौहान ने बताया कि ‘टोटल धमाल’ की शूटिंग जिम कार्बेट, सीताबनी वन क्षेत्रों के आसपास एवं ऋषिकेश में फूलचट्टी, नीलकंठ रोड के आस-पास प्रस्तावित है. बता दें कि ‘टोटल धमाल’ में अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी सिल्‍वर स्‍क्रीन पर 18 साल बाद नजर आनेवाली हैं.