फिल्‍मों में कमबैक करने का पूरा श्रेय सैफ को देती हैं करीना कपूर

करीना कपूर की आनेवाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. यह फिल्‍म करीना के लिए बेहद खास होगी क्‍योंकि मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्‍म है. तैमूर के जन्‍म के बाद वे इसी फिल्‍म से कमबैक करने जा रही हैं. हाल ही में ट्रेलर लॉन्‍च कार्यक्रम के दौरान करीना ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 10:36 AM

करीना कपूर की आनेवाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया. यह फिल्‍म करीना के लिए बेहद खास होगी क्‍योंकि मां बनने के बाद यह उनकी पहली फिल्‍म है. तैमूर के जन्‍म के बाद वे इसी फिल्‍म से कमबैक करने जा रही हैं. हाल ही में ट्रेलर लॉन्‍च कार्यक्रम के दौरान करीना ने कहा फिल्‍मों में कमबैक करने का पूरा श्रेय पति सैफ अली खान को दिया. उन्‍होंने कहा कि सैफ ने ही उन्‍हें फिल्‍मों में कमबैक करने के लिए मोटिवेट किया.

करीना ने कहा,’ मुझे खुशी है कि मुझे सैफ जैसे पति मिले हैं. हमेशा मेरे साथ खड़े रहते हैं और जब मैं घर नहीं रहती हूं तो तैमूर का पूरा ख्‍याल रखते हैं.’

करीना ने आगे कहा,’ तैमूर को जन्‍म देने के बाद सैफ ने मुझे प्रोत्साहित किया और जिम जाने और फिटनेस पर ध्‍यान देने के लिए कहा. सिर्फ इतनी ही नहीं उन्होंने मुझे यह भी कहा कि मैं बेटे तैमूर के साथ फिर से स्‍टूडियो ज्‍वाइन करके कई मां के लिए उदाहरण बनूं, जोकि मैंने कर दिखाया है.’

इस मौके पर करीना ने प्रोड्यूसर रिया कपूर की भी जमकर तारीफ की और कहा कि जब उनके पास यह फिल्‍म आई थी, तभी उन्‍हें पता चला था कि मैं प्रेग्नेंट हूं. करीना ने रिया को उनकी जगह किसी और को लेने की बात कही थी. लेकिन रिया ने किसी और को लेने से इनकार किया और उनसे कहा कि जब तक वो मां नहीं बन जाती है और फिट नहीं हो जाती वो इंतजार करने के लिए तैयार हैं.

बता दें कि ‘वीरे दी वेडिंग’ का ट्रेलर 25 अप्रैल को रिलीज कर दिया गया है. फिल्‍म में करीना कपूर के लिए सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म 1 जून को रिलीज होगी.