पाकिस्तानी गायिका मीशा शफी ने अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया

कराची : पाकिस्तानी गायिका – अभिनेत्री मीशा शफी ने अभिनेता अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए अपनी # मी – टू कहानी साझा करने का फैसला करना बेहद मुश्किल था , लेकिन चुप्पी की इस परंपरा को तोड़ना भी जरूरी है. बॉलीवुड में जाने – माने चेहरा अभिनेता […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2018 10:32 AM

कराची : पाकिस्तानी गायिका – अभिनेत्री मीशा शफी ने अभिनेता अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके लिए अपनी # मी – टू कहानी साझा करने का फैसला करना बेहद मुश्किल था , लेकिन चुप्पी की इस परंपरा को तोड़ना भी जरूरी है. बॉलीवुड में जाने – माने चेहरा अभिनेता – गायक जफर ने ‘‘ उत्पीड़न के सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है ‘ और कहा कि वह ‘‘ इससे अदालती तरीके से निपटने की सोच रहे हैं.

अभिनेताओं के परिवार से ताल्लुक रखने वाली शफी ने ट्विटर के जरिए अपनी कहानी साझा की है. उन्होंने ट्वीट किया है , ‘‘ इसलिए साझा कर रही हूं , क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करके मैं हमारे समाज में व्याप्त चुप्पी की परंपरा को तोड़ सकूंगी. बोलना आसान नहीं है … लेकिन चुप रहना ज्याद मुश्किल है.

मेरी आत्मा अब मुझे और चुप नहीं रहने देती # मी – टू. ‘ शफी का कहना है कि उन्हें अपने सहकर्मी द्वारा एक से ज्यादा बार यौन उत्पीड़न का त्रास झेलना पड़ा है. मीरा नायर की ‘ रिल्क्टेंट फंडामेंटलिस्ट ‘ और ‘ भाग मिल्खा भाग ‘ में काम कर चुकी शफी का कहना है कि उनके और उनके परिवार के लिए यह बेहद दुखदायी अनुभव था.

अभिनेत्री का कहना है , ‘‘ यह घटनाएं तब की नहीं हैं , जब मैं युवा और इंडस्ट्री में नयी थी. यह उस वक्त हुई हैं , जब मैं सशक्त महिला थी , जो अपनी बेबाकी के लिए प्रसिद्ध है. यह दो बच्चों की मां के साथ हुई हैं. ‘ उनका कहना है कि मुझे उनके व्यवहार से धोखा महसूस हो रहा है. ‘‘ मैं जानती हूं , मैं अकेली नहीं हूं. ‘ वहीं अली जफर ने आरोपों से इनकार करते हुए ट्वीट किया है , ‘‘ मैं शफी द्वारा लगाये गए यौन उत्पीड़न के सभी आरोपों से पूरी तरह इनकार करता हूं , उन्हें खारिज करता हूं. मैं इसे अदालती रास्ते से सुलझाहंगा. मैं यहां और आरोप लगाने की बजाए इसे पेशेवर तरीके से और बेहद गंभीरता के साथ निपटाउंगा. मैं सोशल मीडिया पर रंजिश नहीं निकालना चाहता क्योंकि इससे # मी – टू आंदोलन , मेरा परिवार , इंडस्ट्री और मेरे प्रशंसक सभी को धक्का पहुंचेगा. ‘ जफर ने लिखा है , ‘‘ मैं जानता हूं कि सचाई की हमेशा जीत होती है. ‘

Next Article

Exit mobile version