सोनम कपूर करेंगी शादी, फराह खान ने कर दिया कंफर्म!

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं. खबरों के अनुसार वे अगले महीने मुंबई में ही अपने ब्‍वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी करेंगी. अब फराह खान ने सोनम कपूर की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. फराह खान ने टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ के दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2018 12:54 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर इनदिनों अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों बटोर रही हैं. खबरों के अनुसार वे अगले महीने मुंबई में ही अपने ब्‍वॉयफ्रेंड आनंद आहूजा संग शादी करेंगी. अब फराह खान ने सोनम कपूर की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. फराह खान ने टीवी शो ‘एंटरटेनमेंट की रात’ के दौरान इस बात की जानकारी दी कि वो सोनम कपूर की शादी की संगीत सेरेमनी कोरियोग्राफ कर रही हैं.

फराह खान ने कहा कि, वह और अनिल कपूर एकदूसरे के बेहद करीब हैं. हम एकदूसरे को ‘पापाजी’ कहते हैं. वह मेरे फेवरेट है इसलिये मैं उनकी बेटी की शादी की संगीत सेरेमनी हैंडल कर रही हूं.

अगर फराह खान के इस बयान पर गौर करें तो उन्‍होंने कंफर्म कर दिया है कि सोनम कपूर की शादी होने जा रही हैं. फराह खान का यह बयान इस लिहाज से बड़ा है कि सोनम की शादी के बारे में अभी तक उनके परिवारवालों के तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

फिल्‍मफेयर की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी 6 और 7 मई को होगी. इसके बाद दिल्‍ली में ही रिसेप्‍शन होगा क्‍योंकि आनंद का होमटाउन दिल्‍ली है. शादी की सारी रस्‍में मुंबई में होंगी. पिछले दिनों खबरें थी कि सोनम और आनंद जेनेवा में डेस्टिनेशन वेडिंग कर सकते हैं.

खबरों की मानें तो सोनम और उनकी फैमिली शादी की तैयारियों में जुटी है. मुंबई मिरर को एक सूत्र ने बताया, सोनम के कजिन्‍स और परिवार के बाकी लोग प्री वेडिंग सेरेमनी को ज्‍वॉइन करेंगे. वे लोग ‘अभी तो पार्टी शुरू हुई है’, वीरे…, प्रेम रतन धन पायो और धीरे-धीरे जैसे गानों पर परफॉर्म करेंगे.’