”राजी” में ऐसे ”सहमत” बनीं आलिया भट्ट, देखें Making Video

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्‍म ‘राजी’ में आलिया के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. ट्रेलर में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इसका कारण फिल्‍म बिल्‍कुल हटकर और डिफ्रेंट सब्‍जेक्‍ट पर बनी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2018 1:33 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्‍म ‘राजी’ में आलिया के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है. ट्रेलर में उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. हाल ही में फिल्‍म का ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया, इसका कारण फिल्‍म बिल्‍कुल हटकर और डिफ्रेंट सब्‍जेक्‍ट पर बनी है. फिल्‍म में आलिया ग्‍लैमरस किरदार से हटकर एक सिंपल लड़की के रोल में हैं जो देश के लिए कोई भी जोखिम उठाने के लिए तैयार है. हाल ही में फिल्‍म का मेकिंग वीडियो जारी किया गया है.

इस वीडियो में आलिया और पूरी फिल्‍म की टीम जी-जान लगाकर काम करती नजर आ रही है. फिल्‍म ने आलिया ने कुछ टेक्लिनिकल शॉर्ट्स भी दिये है, इसे कैसे फिल्‍माये गये हैं इसे वीडिया में देखा जा सकता है.

आलिया के अलावा वीडियो में मेघना गुलजार भी नजर आ रही हैं. वे वीडियो में बता रही हैं कि, हम जासूसी पर फिल्‍म बना रहे हैं. फिल्‍म 1971 की घटना पर आधारित है.’ फिल्‍म में आलिया का रोल एक जासूस का है. एक जासूस कैसे संकेतों को याद रखता है, आलिया ने भी कुछ ऐसा ही किया है. वीडियो में आलिया जासूसी करने के लिए ट्रांसमीटर फिक्‍स करती और चिन्‍हों वाले संकेत जैसे डैश और बिन्‍दुओं को याद करती नजर आ रही हैं.

फिल्‍म का उनका लुक काफी सिंपल है लेकिन किरदार उतना ही गंभीर और चुनौतीपूर्ण. ‘राजी’ के मेकिंग वीडियो को इंस्‍टाग्राम के ऑफिशियल अकाउंट पर शेय‍र किया गया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा है,’ सहमत में ट्रांसफॉर्म करना एक बड़ा टास्‍क रहा. @आलिया’