कपिल शर्मा के करीबी दोस्‍त का खुलासा, कौन है उनकी खराब हालत का जिम्‍मेदार

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी समय से विवादों में हैं. उन्‍होंने लगभग 6 महीने बाद टीवी पर वापसी की. फैंस को उनसे काफी उम्‍मीदें थी लेकिन पहले एपिसोड से ही कपिल को खराब रिव्‍यू मिलने लगे. कपिल के शो को बार्क रिपोर्ट में 10वां स्‍थान मिला. इससे उन्‍हें बड़ा झटका लगा. कपिल ने अपने शोज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 3:05 PM

कॉमेडियन कपिल शर्मा पिछले काफी समय से विवादों में हैं. उन्‍होंने लगभग 6 महीने बाद टीवी पर वापसी की. फैंस को उनसे काफी उम्‍मीदें थी लेकिन पहले एपिसोड से ही कपिल को खराब रिव्‍यू मिलने लगे. कपिल के शो को बार्क रिपोर्ट में 10वां स्‍थान मिला. इससे उन्‍हें बड़ा झटका लगा. कपिल ने अपने शोज भी कैंसिल करने शुरू कर दिये.

हाल ही में उनपर एक लीडिंग वेबसाइट के एक पत्रकार के साथ गाली-गलौच करने का आरोप लगा था. कपिल का यह बर्ताव उनके फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. अब खबरें है कि कपिल डिप्रेशन से गुजर रहे हैं.

मुंबई मिरर से बातचीत में कपिल के दोस्‍त और ‘फिरंगी’ डायरेक्‍टर राजीव ढींगरा ने कई खुलासे किये हैं. उन्‍होंने कपिल की इस हालत का जिम्‍मेदार उनकी एक्‍स गर्लफ्रेंड और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ की क्रियेटिव डायरेक्‍टर प्रीति सिमोस और उनकी बहन नीति सिमोस को बताया है.

राजीव ने बताया,’ कपिल और मैं पंजाब के एक छोटे शहर से आते हैं. कपिल की इस हालत में पहुंचाने के पीछे प्रीति का हाथ है. उन्‍होंने मुझे भी परेशान किया था और कपिल से दूर रहने की हिदायत दी थी. जैसे ही उन्‍हें पता चला कि कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिन्‍नी से शादी करने जा रहा है, उसने कपिल को बर्बाद करना शुरू कर दिया.’

राजीव ने आगे बताया,’ यहां तक कि कपिल के दोस्‍तों को भी उसका दुश्‍मन बना दिया. भारती ने प्रीति को गिन्‍नी के बारे में बताया था. तब प्रीति ने कहा था कि कपिल अब स्‍टार बन गया है, उसे गिन्‍नी से अच्‍छी लड़की मिलनी चाहिए. गिन्‍नी तो छोटे शहर की लड़की है.’

राजीव ढींगरा ने कहा, कपिल एक भावुक इंसान हैं और प्रीति ने उसकी इसी कमजोरी का फायदा उठाया है. प्रीति ने मुझे धमकाया था कि मैं और कपिल मुंबई के नहीं है और वो हमें इंडस्‍ट्री से बाहर फिकवा देंगी. कपिल को लगता है कि उसने जो सालों की मेहनत के बाद कमाया था वो सब उसने खो दिया है.’

खबरें तो यह भी है कि कपिल शर्मा का नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल’ जल्द ही बंद हो सकता है.