#RaaziTrailer: वो बेटी जो देश के लिये पहुंच गयी पाकिस्‍तान, देखें वीडियो

आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्‍म ‘राज़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक चुलबुली लड़की के रूप में इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू करेनवाली आलिया अब ‘जासूस’ बन गई हैं. ‘राज़ी’ में आलिया एक ‘सहमत’ नामक कश्‍मीरी लड़की का किरदार निभारही है जो देखने में सीधी-साधी और मासूम हैं. लेकिन एक खास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 10:24 AM

आलिया भट्ट की आनेवाली फिल्‍म ‘राज़ी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से एक चुलबुली लड़की के रूप में इंडस्‍ट्री में डेब्‍यू करेनवाली आलिया अब ‘जासूस’ बन गई हैं. ‘राज़ी’ में आलिया एक ‘सहमत’ नामक कश्‍मीरी लड़की का किरदार निभारही है जो देखने में सीधी-साधी और मासूम हैं. लेकिन एक खास मकसद से उसकी शादी पाकिस्‍तान में कर दी जाती है.

2.22 मिनट के इस वीडियो में आलिया की शादी एक पाकिस्‍तानी सेना अधिकारी (विक्‍की कौशल) से होती है. वो भारत से पाक बहू बनकर जाती हैं लेकिन उसका असली मकसद जासूसी करना है. आलिया भट्ट भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्‍तान में प्रवेश करती हैं.

हरिंदर सिक्‍का के उपन्‍यास ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित ‘राज़ी’ फिल्‍म एक कश्‍मीरी लड़की की रीयल लाइफ पर बेस्‍ड स्‍टोरी है. वो साल 1971 में भारत-पा‍क युद्ध के दौरान एक पाकिस्‍तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है. ट्रेलर में आलिया एकबार फिर दमदार, शातिर और सादगी से भरपूर कैरेक्‍टर में नजर आ रही हैं. विक्‍की कौशल अपने किरदार में शानदार लग रहे हैं.

धर्मा प्रोडक्‍शंस और जंगली पिक्‍चर्स द्वारा निर्मित राज़ी की शूटिंग कश्‍मीर, पंजाब, और मुंबई में हुई है. फिल्‍म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है. ‘तलवार’ और ‘फिलहाल’ जैसी फिल्‍में बना चुकीं मेघना जाने-माने लेखक गुलजार और अभिनेत्री राखी की बेटी हैं. फिल्‍म 11 मई को रिलीज होगी.