”उड़ी” में विक्की कौशल संग इस एडवेंचरस रोल में नजर आयेंगी यामी गौतम

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के लक्षित हमलों पर आधारित फिल्म ‘उड़ी’ में विक्की कौशल के साथ नजर आयेंगी.... निर्देशक आदित्य धरकी पहली फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होनेवाली है. फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला की निर्माता कंपनी करेगी. यामी फिल्म में एक खुफिया अधिकारी का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 10:08 PM

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के लक्षित हमलों पर आधारित फिल्म ‘उड़ी’ में विक्की कौशल के साथ नजर आयेंगी.

निर्देशक आदित्य धरकी पहली फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होनेवाली है. फिल्म का निर्माण रोनी स्क्रूवाला की निर्माता कंपनी करेगी.

यामी फिल्म में एक खुफिया अधिकारी का किरदार निभायेंगी और विक्की पैराट्रूपर समूह का नेतृत्व करने वाले एक कमांडर की भूमिका में नजर आयेंगे.

अदाकारा ने एक बयान में कहा कि आदित्य का फिल्म को लेकर जज्बा कमाल का है और उन्होंने इस पर विस्तृत जानकारी हासिल की है.

उन्होंने कहा, मैं पहली बार ऐसा कोई किरदार निभा रहीं हूं. मैं काफी समय से ऐसा किरदार निभाना चाहती थी, जो आज की महिला की शक्ति और साहस को दर्शाये.