अर्जुन रामपाल के जीजा पर , धोखाधड़ी और न्यूड तस्वीर वायरल करने की धमकी देने का आरोप

मुंबई : अभिनेता अर्जुन रामपाल के जीजा अमित गिल पर एयरटोस्टेस को धमकाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. उन पर आरोप लगा है कि नशे की दवा मिलाकर उन्होने एयहोस्टेस की न्यूड तस्वीरें उतारी और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा.अर्जुन रामपाल की बहन कोमल से अमित गिल की शादी हुई है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 6:03 PM

मुंबई : अभिनेता अर्जुन रामपाल के जीजा अमित गिल पर एयरटोस्टेस को धमकाने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है. उन पर आरोप लगा है कि नशे की दवा मिलाकर उन्होने एयहोस्टेस की न्यूड तस्वीरें उतारी और उसे वायरल करने की धमकी देने लगा.अर्जुन रामपाल की बहन कोमल से अमित गिल की शादी हुई है. अमित पर आरोप लगा है कि उन्होंने एक एयरटोस्टेस से यह कहकर पैसे ले लिये कि उन्हें अच्छा रिटर्न मिलेगा.

एयरटोस्टेस ने लगभग 18 लाख रुपये निवेश के लिए दे दिये. समय पूरा होने पर जब वह पैसे मांगने लगी तो अमित उसे टालता रहा. एयरहोस्टेस ने दबाव बनाया तो उसके अकाउंट में 12 लाख रुपये जमा कर दिये लेकिन बाकि का पैसा देने से इनकार करने लगा. एयरहोस्टेस को यह कहते हुए धमकी देने लगा कि वह उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में पूरे मामले की शिकायत की. अब इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.