आधी रात को फोन के नेटवर्क से परेशान हुए अमिताभ बच्‍चन, कहा- प्‍लीज जाग जायें…

महानायक अमिताभ बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ की तैयारी में जुटे हैं. हाल ही में उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए ए‍क गाना शूट किया. लेकिन बीती रात शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्‍चन के फोन का नेटवर्क गायब हो गया. उन्‍होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,’ मोबाइल कैरियर प्लीज जाग जाएं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2018 11:43 AM

महानायक अमिताभ बच्‍चन इनदिनों अपनी आगामी फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ की तैयारी में जुटे हैं. हाल ही में उन्‍होंने इस फिल्‍म के लिए ए‍क गाना शूट किया. लेकिन बीती रात शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्‍चन के फोन का नेटवर्क गायब हो गया. उन्‍होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,’ मोबाइल कैरियर प्लीज जाग जाएं. कुछ भी चल नहीं कर रहा है.’

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए महानायक ने लिखा,’ ओए वोडाफोन, सारे मैसेज फेल हो रहे हैं. दिखाई तो 4G रहा है लेकिन कुछ काम नहीं कर रहा है जी…’ लेकिन इसके कुछ देर बाद ही बिग बी के फोन का नेटवर्क काम करने लगा. बिग बी ने इसकी जानकारी भी ट्विटर पर दी.

उन्‍होंने लिखा,’ चलो, सुन ली, सुन ली. वोडाफोन ने सुन ली. संदेश जाने लगे हैं.’ इनदिनों बिग बी एक गाने की रिकॉडिंग में बिजी हैं. उन्‍होंने बीमार होने के बावजूद अपनी आगामी फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ के लिए एक गाना भी गाया है. बिग बी ने स्‍टूडियो से अपनी एक तसवीर भी साझा की है.

बिग बी ने एक ट्वीट किया था, संगीत की दुनिया कोई सीमा कोई आराम नहीं जानती, देर रात तक काम करना और चिकित्‍सा भी नहीं जानती. ‘102 नॉट आउट’ एक गीत है. प्रोडक्‍शन हाउस किस तरह एक नॉन सिंगर को गाने दे सकता है.’

बता दें कि ‘102 नॉट आउट’ में अमिताभ बच्‍चन के साथ ऋषि कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. फिल्‍म में अमिताभ का किरदार एक 102 वर्षीय पिता का है और ऋषि कपूर उनके 72 वर्षीय बेटे के किरदार में होंगे. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्‍म 4 मई को रिलीज होगी.