करोड़पति बिजनेसमैन से शादी के लिए सोनम कपूर ने चुना ये शहर, मई में शादी, पढ़ें पूरी डिटेल्‍स…!

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार सुर्खियों में हैं. लेकिन इसबार वे अपनी किसी प्रोफेशनल प्रोजेक्‍ट को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले काफी दिनों से सोनम और आनंद आहूजा एकदूसरे का डेट कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि दोनों जल्‍द ही शादी करनेवाले हैं. दोनों डेस्टिनेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2018 10:56 AM

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर एक बार सुर्खियों में हैं. लेकिन इसबार वे अपनी किसी प्रोफेशनल प्रोजेक्‍ट को लेकर नहीं बल्कि पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. पिछले काफी दिनों से सोनम और आनंद आहूजा एकदूसरे का डेट कर रहे हैं. अब कहा जा रहा है कि दोनों जल्‍द ही शादी करनेवाले हैं. दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करनेवाले हैं. जानें पूरी डिटेल…

सोनम और आनंद आहूजा को लेकर पहले खबरें थी कि दोनों राजस्‍थान में शादी करेंगे. मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, सोनम और आनंद की शादी इसी साल मई महीने में होगी. शादी की तारीख11 और 12 मई रखी गई है. ब‍ताया गया कि दोनों के परिवारवाले पिछले काफी समय से डेस्टिनेशन की तलाश कर रहे थे.

डेस्टिनेशन लिस्‍ट में उदयपुर और जयपुर का नाम सबसे ऊपर था. लेकिन सोनम और आनंद आहूजा अपनी शादी को और भी खास बनाने के लिए एक परफेक्‍ट डेस्टिनेशन की तलाश में थे.

इसी साल जनवरी के महीने में सोनम कपूर जो एक वॉच ब्रैंड की एंबेसेडर हैं, जेनेवा गई हुईं थीं. उन्‍हें वो जगह बेहद पसंद आई. उस दौरान उनकी बहन रिया कपूर भी उनके साथ थी. सोनम और रिया ने जेनेवा के कई लोकेशंस को देखा जिसके बाद उन्‍होंने इसी जगह को शादी की डेस्टिनेशन के तौर पर फिक्‍स करने का प्‍लान बनाया.

बताया जा रहा है कि अब डेस्‍टिनेशन बुक होने के बाद दिल्‍ली और मुंबई में मौजूद कपूर परिवार के मेंबर्स एयर टिकट की बुकिंग्‍स में लगे हुए हैं. साथ ही सोनम कपूर के पिता अनिल कपूर निजी तौर पर मेहमानों को फोन पर आमंत्रण दे रहे हैं.

इस बात का भी खुलासा किया गया है जेनेवा में सोनम कपूर और आनंद की सगाई होगी उसके बाद शादी के कार्यक्रमों की शुरुआत की जायेगी. कहा जा रहा है कि यहां संगीत और हल्‍दी सेरेमनी भी होगी और शादी पूरी तरह से हिंदी रीति-रीवाज से होगी.

बता दें के पेशे से आनुद आहूजा दिल्‍ली के बिजनेसमैन हैं और अच्‍छी-खासी प्रापर्टी भी है.