जाह्नवी के बाद करण ने थामा सारा का हाथ, ”सिंबा” में रणवीर संग दिखेंगी

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बाद अब करण जौहर ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को आनेवाली फिल्‍म ‘सिंबा’ के लिए फाइनल किया है. पिछले कुछ समय से इस फिल्‍म के लिए जाह्नवी, दीपिका पादुकोण से लेकर मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर तक के नाम सामने आ रहे थे. अब सारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2018 10:42 AM

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के बाद अब करण जौहर ने सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान को आनेवाली फिल्‍म ‘सिंबा’ के लिए फाइनल किया है. पिछले कुछ समय से इस फिल्‍म के लिए जाह्नवी, दीपिका पादुकोण से लेकर मलयालम अभिनेत्री प्रिया प्रकाश वारियर तक के नाम सामने आ रहे थे. अब सारा इस फिल्‍ममें अभिनेता रणवीर सिंह के आपोजिट नजर आयेंगे.

सारा, करण जौहर और रोहित शेट्टी की फिल्‍म सिंबा से डेब्‍यू कर सकती हैं क्योंकि पहले सारा, सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्‍म ‘केदारनाथ’ से डेब्‍यू करनेवाली थीं, लेकिन फिल्‍म के निर्माता और निर्देशक के बीच अनबन हो जाने की वजह से फिल्‍म में देरी हो रही है.

रोहित शेट्टी ने सोशल मीडिया पर फिल्‍म की लीड एक्‍ट्रेस के नाम की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है. इस तसवीर में सारा अली खान के साथ करण जौहर और रोहित शेट्टी भी नजर आ रहे हैं. खबरें हैं कि रोहित शेट्टी, रणवीर के साथ फिल्‍म ‘गली बॉय’ की शूटिंग के बाद ‘सिंबा’ की शूटिंग शुरू करेंगे.

‘केदारनाथ’ और ‘सिंबा’ के बाद सारा फिल्‍म ‘हिंदी मीडियम’ के सीक्‍वल में नजर आ सकती हैं. फिल्मों की रिलीज डेट की बात करें तो ‘केदारनाथ’ 21 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी और ‘सिंबा’ 28 दिसंबर को. ऐसे में अगर ‘सिंबा’ के साथ सबकुछ ठीक रहा और ‘केदारनाथ’ में देरी हुई तो सारा की डेब्यू फिल्म ‘सिंबा’ होगी.

बता दें कि करण जौहर नये चेहरों को बॉलीवुड में लॉन्‍च करने के लिए जाने जाते हैं. वे श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को ‘धड़क’ से लॉन्‍च करने जा रहे हैं. अब वे सैफ की बेटी सारा अली खान के साथ काम करने जा रहे हैं.