‘Neuroendocrine tumour’ से पीड़ित है इरफान खान, जानें क्या हैं लक्षण

मुंबई : बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान ने आज जानकारी देकर बताया है कि उन्हें ‘न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर’ है. फिलहाल वह इलाज के लिए विदेश में हैं. जब से इरफान खान की बीमारी की खबर मीडिया में आयी थी, फैन यह जानना चाह रहे थे कि आखिर इरफान खान को क्या हुआ है. आज जबकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2018 4:48 PM


मुंबई :
बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता इरफान खान ने आज जानकारी देकर बताया है कि उन्हें ‘न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर’ है. फिलहाल वह इलाज के लिए विदेश में हैं. जब से इरफान खान की बीमारी की खबर मीडिया में आयी थी, फैन यह जानना चाह रहे थे कि आखिर इरफान खान को क्या हुआ है. आज जबकि इस बात का खुलासा हो गया है कि इरफान खान किस बीमारी से ग्रस्त हैं, लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर यह बीमारी है क्या और कब तक वे स्वस्थ हो जायेंगे.

इरफान खान को न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर, ट्वीट कर कहा- दुआएं भेजते रहें…

आमतौर पर आंत में होता है यह ट्‌यूमर
न्यूरोएंडोक्रिन ट्यूमर हार्मोनल और नर्वस सिस्टम के कोशिकाओं से उत्पन्न होता है. कई ट्‌यूमर इसमें घातक भी होते हैं, जो आमतौर पर आंत में पाये जाते हैं. इसके अतिरिक्त यह पेंक्रियाज, फेफड़ा और शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकता है. इस ट्‌यूमर के कई प्रकार होते हैं. यह एक ‘रेअर’ बीमारी है, जो ज्यादा नहीं पायी जाती है और यह जानलेवा हो सकती है. इस बीमारी के प्रमुख लक्षणों में डायरिया का बार-बार होना है.