पति बोनी कपूर आज श्रीदेवी की अस्थियां को रामेश्वरम के समुद्र में करेंगे विसर्जित

चेन्नई: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों को आज रामेश्वरम के समुद्र में विसर्जित किया जाएगा. एक सूत्र के अनुसार श्रीदेवी के पति बोनी कपूर श्रीदेवी की अस्थियां लेकर चेन्नई आए हुए हैं. तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं श्रीदेवी की फिल्‍मी कैरियर महज चार साल की उम्र में ही शुरू हो गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2018 7:37 AM
चेन्नई: बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी की अस्थियों को आज रामेश्वरम के समुद्र में विसर्जित किया जाएगा. एक सूत्र के अनुसार श्रीदेवी के पति बोनी कपूर श्रीदेवी की अस्थियां लेकर चेन्नई आए हुए हैं.
तमिलनाडु के एक गांव में जन्मीं श्रीदेवी की फिल्‍मी कैरियर महज चार साल की उम्र में ही शुरू हो गयी थी. पहली फिल्‍म उन्‍होंने तमिल में की थी.श्रीदेवी तमिल के अलावा तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. साल 2013 में उन्‍हें मनोरंजन जगत में योगदान के लिए भारत सरकार से पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है.
गौरतलब है कि चुलबुली और आपनी शोख अदाओं से हर किरदार में जान फूंक देने वाली 54 वर्षीय श्रीदेवी का 24 फरवरी को दुबई के एक होटल में निधन हो गया था. कई कयासों के बाद जांच में पाया गया कि उनकी मौत एक्सिडेंटल थी. होटल के रूम में बाथटब में डूबने से हुई थी. चांदनी किरदार से मशहुर अभिनेत्री का पार्थिव शरीर 27 फरवरी को मुम्बई लाया गया था. और पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 28 फरवरी को मुंबई में ही किया गया. श्मशान घाट ले जाने से पहले उनके पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया था. और मुंबई पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया.
सफेद रंग से लगाव के कारण उनके अंतिम संस्‍कार में अधिकतर लोग सफेद वेश-भूसा में आये और अंतिम यात्रा के लिए सजी उनकी गाड़ी को सफेद फूलों से सजाया गया.