श्रीदेवी के अंतिम संस्कार के बाद ”टूटे” अमिताभ, किया ट्वीट- तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई…

मुंबई : फिल्म ‘खुदा गवाह’ का वह फेमस गाना आज भी लोगों के जेहन में समाया हुआ है, ‘जी हां’ हम यहां बता कर रहे हैं ना जा मोरे बादशाह एक वादे के लिए… गाने की. यह गाना महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री श्रीदेवी के बीच फिल्माया गया था. दोनों ही महान कलाकार हैं लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2018 9:43 AM

मुंबई : फिल्म ‘खुदा गवाह’ का वह फेमस गाना आज भी लोगों के जेहन में समाया हुआ है, ‘जी हां’ हम यहां बता कर रहे हैं ना जा मोरे बादशाह एक वादे के लिए… गाने की. यह गाना महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री श्रीदेवी के बीच फिल्माया गया था. दोनों ही महान कलाकार हैं लेकिन अब हमारे बीच एक कलाकार श्रीदेवी नहीं हैं. श्रीदेवी की मौत के गम में अमिताभ कुछ यूं डूब गये हैं कि वे एक के बाद एक उदासी वाले ट्वीट कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन को श्रीदेवी की मौत से काफी गहरा सदमा लगा है. बिग बी ने अपना दर्द सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यहां चर्चा कर दें कि श्रीदेवी के निधन के कुछ समय बाद ही अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था, ‘ना जानें क्यों, एक अजीब सी घबराहट हो रही है.’ अमिताभ बुधवार को श्रीदेवी के अंतिम संस्कार में शरीक हुए थे. वहां से लौटने के बाद अमिताभ ने कैफी आजमी का एक शेर शेयर किया. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा- रहने को सदा देहर में आता नहीं कोई तुम जैसे गये ऐसे भी जाता नहीं कोई…

अमिताभ ने बताया कि इसमें देहर का मतलब संसार है.

उन्होंने आगे बताया कि कि अंतिम संस्कार के समय जावेद अख्तर ने उन्हें इस शेर का मतलब बताया था. इस शेर के बारे में जावेद अख्तर ने अमिताभ को बताया कि ये शेर गुरुदत्त की मौत के समय लिखा गया था. अमिताभ ने लिखा कि आज के लिए भी ये शेर बिल्कुल सही साबित होता है.