श्रीदेवी, ‘बॉडी’ और ऋषि कपूर का गुस्सा

मुंबई : श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से पूरा बॉलीवुड जगत सन्न है. मायानगरी का हर शख्स गम में डूबा है. स्तब्ध है. शोक व्यक्त कर रहा है. अपनी बेहद खूबसूरत और विविधता से भरी इस अदाकारा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इस बीच, ऋषि कपूर को अचानक गुस्सा आ गया. मीडिया पर. ट्विटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2018 8:40 AM

मुंबई : श्रीदेवी के आकस्मिक निधन से पूरा बॉलीवुड जगत सन्न है. मायानगरी का हर शख्स गम में डूबा है. स्तब्ध है. शोक व्यक्त कर रहा है. अपनी बेहद खूबसूरत और विविधता से भरी इस अदाकारा को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. इस बीच, ऋषि कपूर को अचानक गुस्सा आ गया. मीडिया पर. ट्विटर पर रविवार की शाम उन्होंने अपने गुस्से का इजहार किया. उन्होंने लिखा, ‘श्रीदेवी अचानक ‘बॉडी’ कैसे बन गयीं? सारे टीवी चैनल दिखा रहे हैं कि बॉडी आज रात मुंबई लायी जायेगी. अचानक आपकी पहचान खत्म हो गयी और बॉडी बन गयी.’

मीडिया द्वारा श्रीदेवी के मृत शरीर को ‘बॉडी’ कहने से नाराज ऋषि कपूर ने इससे पहले ट्वीट कर लिखा था कि अब चांदनी रातें नहीं होगी, अब चांदनी हमेशा के लिए चली गयीं. श्रीदेवी के निधन के बाद दुबई पुलिस ने उनकी बॉडी को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया था.

पहले ऐसा लग रहा था कि रविवार शाम तक श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंच जायेगा, लेकिन जांच में देरी होने की वजह से सरकारी प्रक्रियाएं पूरी होने में देरी हुई. इस वजह से सोमवार को पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचेगा.