पैडमैन ने फिल्म के लिए पत्नी टि्वंकल को दिया पूरा श्रेय

मुंबई : अक्षय कुमार को बॉलीवुड का नया सुपरहीरो बनाने वाली फिल्म पैडमैन रिलीज हो गयी है. फिल्म का रिस्पांस अच्छा है. फिल्म का प्रमोशन बॉलीवुड के कई स्टार ने किया है. अक्षय कुमार ने फिल्म का पूरा श्रेय अपनी पत्नी टि्वंकल को दिया. अक्षय ने ट्वीट किया, असल पैडमैन ने उनकी कहानी के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2018 1:10 PM

मुंबई : अक्षय कुमार को बॉलीवुड का नया सुपरहीरो बनाने वाली फिल्म पैडमैन रिलीज हो गयी है. फिल्म का रिस्पांस अच्छा है. फिल्म का प्रमोशन बॉलीवुड के कई स्टार ने किया है. अक्षय कुमार ने फिल्म का पूरा श्रेय अपनी पत्नी टि्वंकल को दिया. अक्षय ने ट्वीट किया, असल पैडमैन ने उनकी कहानी के लिए अपनी पत्नी को श्रेय दिया है इसलिए फिल्म का पैडमैन भी पूरा श्रेय अपनी पत्नी को दे रहा है. इस फिल्म को बनाने का पूरा श्रेय खूबसूरत सुपरवुमेन को जाता है जिन्होंने इस स्टोरी को ढुढ़ा , पीछा किया और फिल्म को परदे पर उतार दिया. अब यह फिल्म आप दर्शकों के सामने है.

फिल्म को लेकर अक्षय और पूरी स्टारकार्स्ट उत्साहित है. आपको बता दें कि फिल्म को पहले ही रिलीज होना था लेकिन पद्मावत को लेकर चल रहे विरोध और दोनों फिल्म के रिलीज की तारीफ एक साथ क्लैश करने की वजह से अक्षय ने बड़प्पन दिखाते हुए पैडमैन के रिलीज की तारीख आगे बढ़ा दी. पद्मावत की पूरी स्टारकार्स्ट ने अक्षय के इस फैसले की तारीफ की थी. अक्षय की फिल्म का प्रचार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह दोनों ने किया. रणवीर ने अक्षय के साथ एक वीडियो बनाया है जिसे सोशल मीडिया पर साझा किया.
फिल्म गंभीर विषय पर बनी है. दर्शकों जो फिल्म देखकर लौटे उन्होंने कहा, फिल्म भले गंभीर विषय पर बनी हो लेकिन इस कहानी को कहने का तरीका शानदार है. इस पूरी फिल्म में आप कहीं बोर नहीं होते और फिल्म जो कहना चाहती है वो भी आपतक सीधे पहुंचता है. फिल्म पूरे परिवार के लिए है इसे देखा जा सकता है. इस फिल्म के जरिये लोग घर में भी इन मुद्दों पर खुलकर बात करने की हिम्मत कर सकते हैं.