102 Not Out का ट्रेलर जारी, 27 साल बाद लौटे बूढ़े अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर…

बॉलीवुड फिल्‍मों के दो दिग्‍गज अभिनेता महानायक अमिताभ बच्‍चन और रोमांटिक हीरों के नाम से पहचाने जाने वाले ऋषि कपूर 27 साल फिर एकसाथ नजर आनेवाले हैं. दोनों स्‍टार्स आखिरी बार साल 1991 की फिल्‍म ‘अजूबा’ में लीड एक्टिंग करते हुए नजर आये थे. दोनों फिल्‍म ‘102 Not Out’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2018 3:09 PM

बॉलीवुड फिल्‍मों के दो दिग्‍गज अभिनेता महानायक अमिताभ बच्‍चन और रोमांटिक हीरों के नाम से पहचाने जाने वाले ऋषि कपूर 27 साल फिर एकसाथ नजर आनेवाले हैं. दोनों स्‍टार्स आखिरी बार साल 1991 की फिल्‍म ‘अजूबा’ में लीड एक्टिंग करते हुए नजर आये थे. दोनों फिल्‍म ‘102 Not Out’ में नजर आनेवाले हैं. फिल्‍म का टीजर लॉन्‍च कर दिया गया है जिसमें अमिताभ और ऋषि कपूर का एक नया रंग देखने को मिल रहा है. दोनों की आंखें और चेहरे के भाव कई बातें कहने की कोशिश कर रही है.

अमिताभ बच्‍चन और ऋषि कपूर ओल्‍डेज होम की कहानी को मस्‍तीभरे अंदाज में लेकर आ रहे हैं. अपनी हर फिल्‍म के लुक के पहचाने जानेवाले बिग बी इस फिल्‍म में भी काफी अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं ऋषि कपूर पर भी बूढे व्‍यक्ति के रोल में जंच रहे हैं. हालांकि ऋषि कपूर इससे पहले फिल्‍म ‘कपूर एंड संस’ में बूढ़े व्‍यक्ति का किरदार निभा चुके हैं.

बता दें कि फिल्‍म ‘ओ मॉय गॉड’ के डायरेक्‍टर उमेश शुक्‍ला बना रहे हैं. फिल्‍म में पिता और बेटे के रिश्‍तों को दिखाया गया है. फिल्‍म की लेखक सौम्‍या जोशी हैं. फिल्‍म 4 मई को रिलीज होनेवाली है.