लक्मे फैशन विक में सुष्मिता बनीं आकर्षण का केंद्र, बाेलीं – बच्चों जैसी है मेरी लालसा

मुंबई: अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि 12 वर्षीय बच्चे की तरह उनमें बहुत सारी लालसाएं हैं और उनमें से प्रमुख इच्छा एक ऐसी फिल्म करना हैं जिसके लिए उन्हें सम्मान मिल सके. सुष्मिता 2015 में बंगाली फिल्म ‘निर्बाक’ (निशब्द) में आखिरी बार नजर आयीं थीं. सुष्मिता ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मुझे बहुत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 6:06 PM

मुंबई: अभिनेत्री सुष्मिता सेन का कहना है कि 12 वर्षीय बच्चे की तरह उनमें बहुत सारी लालसाएं हैं और उनमें से प्रमुख इच्छा एक ऐसी फिल्म करना हैं जिसके लिए उन्हें सम्मान मिल सके. सुष्मिता 2015 में बंगाली फिल्म ‘निर्बाक’ (निशब्द) में आखिरी बार नजर आयीं थीं. सुष्मिता ने यहां संवाददाताओं से कहा ‘‘मुझे बहुत कुछ करना है. मैं ऐसी फिल्म करूंगी जिसके लिए मुझे सम्मान मिले. मैं उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना चाहती हूं.” वह लक्मे फैशन वीक समर/रिसोर्ट 2018 कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बात कर रही थीं. एलएफडब्ल्यू कार्यक्रम का रविवारको समापन हो गया.

सुष्मिता सेन शनिवार रात फैशन वीक में दुल्हन की लिबास में नजर आयीं. वे हाउस ऑफ कोटवारा के डिजाइनर कलेक्शन में उतरीं थीं. उन्होंने अपनी उमराव जान वाली अदा से सबक मन मोह लिया. मीरा और मुजफ्फर अली के डिजाइन किये हुए ड्रेस में 42 साल की सुष्मिता सबके आकर्षण का केंद्र थीं.

इस दौरान सैफ अली खान भी नवाबी अंदाज में नजर आये.