OMG! शाहरुख खान ने रणवीर को पहचाना ही नहीं, क्‍योंकि खिलजी…

रणवीर सिंह अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म पद्मावत में अपने किरदार अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को लेकर खासा तारीफ बटोर रहे हैं. म‍हानायक अमिताभ बच्‍चन ने हाल ही में एक मैसेज भेजकर उनकी एक्टिंग को सराहा था. खुद फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली ने भी रणवीर की तारीफ की है, साथ ही बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 4:18 PM

रणवीर सिंह अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म पद्मावत में अपने किरदार अलाउद्दीन खिलजी के किरदार को लेकर खासा तारीफ बटोर रहे हैं. म‍हानायक अमिताभ बच्‍चन ने हाल ही में एक मैसेज भेजकर उनकी एक्टिंग को सराहा था. खुद फिल्‍म के डायरेक्‍टर संजय लीला भंसाली ने भी रणवीर की तारीफ की है, साथ ही बताया है कि उन्‍होंने रणवीर को ही खिलजी के किरदार के लिए क्‍यों चुना. लेकिन इन सबके बीच एक ऐसे अभिनेता हैं जिन्‍होंने पद्मावत में रणवीर को पहचाना ही नहीं! यह बात हम नहीं खुद शाहरुख खान कह रहे हैं.

दरसअल हाल ही में रणवीर ने शाहरुख को ट्वीट कर पद्मावत देखने की बात कही थी. रणवीर ने लिखा,’ हाय भाई, आपने पद्मावत देखी, मैं काफी चिंतित था.’ लेकिन शाहरुख ने जो जवाब दिया वह चौंकाने वाला है. शाहरुख ने लिखा,’ सो सॉरी, मैं तुम्‍हें महसूस नहीं कर पाया, क्‍योंकि तुम खिलजी की भूमिका में थे. बहुत अच्‍छी फिल्‍म हैं भाई, मैंने देखा, पसंद आई.’

रणवीर सिंह के ट्वीट पर उनके फैंस ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की है. कुछ ने लिखा,’ हां हम भी जानना चाहते हैं. एक और यूजर ने लिखा,’ शाहरुख खान ने अभी तक फिल्‍म नहीं देखी या नहीं हम भी जानना चाहते हैं.’ ‘पद्मावत’ में शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण की कैमेस्‍ट्री की भी खूब तारीफ हो रही है. फिल्‍म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी.

बता दें कि शाहरुख इनदिनों आनंद एल रॉय की फिल्‍म ‘जीरो’ को लेकर व्‍यस्‍त हैं. हाल ही में उन्‍होंने अनुष्‍का शर्मा और कैटरीना कैफ संग एक तसवीर शेयर की थी जिसमें तीनों रिक्‍शे की सवारी का लुत्‍फ उठाते नजर आ रहे हैं.