रणबीर कपूर के माता-पिता ने दीपिका के लिए गुलदस्‍ते संग भेजा एक संदेश, जानें बात क्‍या है ?

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शा‍हिद कपूर स्‍टारर फिल्‍म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. करणी सेना के घोर विरोध के बावजूद फिल्‍म 25 जनवरी को रिलीज हुई. पहले दिन फिल्‍म की शनदार शुरुआत रही है और दर्शकों ने फिल्‍म के कलाकारों की जमकर तारीफ की. बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्‍म को खूब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 12:06 PM

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शा‍हिद कपूर स्‍टारर फिल्‍म ‘पद्मावत’ दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. करणी सेना के घोर विरोध के बावजूद फिल्‍म 25 जनवरी को रिलीज हुई. पहले दिन फिल्‍म की शनदार शुरुआत रही है और दर्शकों ने फिल्‍म के कलाकारों की जमकर तारीफ की. बॉलीवुड सितारों ने भी फिल्‍म को खूब सराहा. इस मौके पर दीपिका के एक्‍स ब्‍वॉयफ्रेंड के माता-पिता नीतू कपूर और ऋषि कपूर ने दीपिका को खास अंदाज में इस फिल्‍म के लिए मुबारकबाद दी.

नीतू और ऋषि कपूर ने एक खूबसूरत फूलों का गुलदस्‍ता भेंट में दिया और इस गुलदस्‍ते के साथ एक चिट भी लगाई. इस चिट में दीपिका के लिए मैसेज था, जिसमें लिखा था,’ ‘26.1.2018, एक्सिलेंट वर्क, तुम पर गर्व है. नीतू और ऋषि कपूर की तरफ से बहुत प्यार.’ इस गुलदस्‍ते के जवाब में दीपिका ने उन्‍हें धन्‍यवाद किया. उन्‍होंने इस गुलदस्‍ते और संदेश की तसवीर इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की.

दीपिका ने कैप्‍शन में लिखा,’ आप दोनों को कल देखकर बहुत अच्‍छा लगा. शुक्रिया आपके बहुत सारे प्‍यार और सपोर्ट के लिए.’ बता दें कि इस फिल्‍म में दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है. उनके किरदार की खूब तारीफ हो रही है. फिल्‍म ने रिलीज के पहले दिन ही कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.