VIDEO: महानायक से लेकर मानुषी छिल्‍लर तक, डब्‍बू रतनानी के कैलेंडर में होंगे ये 24 सितारे

नयी दिल्‍ली: नये साल के आते ही फैंस को बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के खास कैलेंडर का इंतजार होता है. बॉलीवुड सितारों से सजा हॉट एंड ग्‍लैमरस कैलेंडर हर साल नया कलेवर ओढ़े रहता है. इस बार का कैलेंडर भी बेहद खास है. इस बार महानायक अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2018 10:02 AM

नयी दिल्‍ली: नये साल के आते ही फैंस को बॉलीवुड के जाने माने फोटोग्राफर डब्‍बू रतनानी के खास कैलेंडर का इंतजार होता है. बॉलीवुड सितारों से सजा हॉट एंड ग्‍लैमरस कैलेंडर हर साल नया कलेवर ओढ़े रहता है. इस बार का कैलेंडर भी बेहद खास है. इस बार महानायक अमिताभ बच्‍चन, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, काजोल, रितिक रोशन, सनी लियोनी और श्रद्धा कपूर जैसे कई सितारों के साथ फोटोशूट किया है. डब्बू रतनानी के कैलेंडर का ये 19वां साल है.

इस साल दस कैलेंडर में मिस वर्ल्‍ड मानुषी छिल्‍लर डेब्‍यू करने जा रही हैं. मानुषी का कहना है कि वो इस कैलेंडर के लिए काफी उत्‍साहित हैं. यह हैरानीभरा है कि इस कैलेंडर में इस बार एक-दो बड़े सितारें नहीं बल्कि 24 हस्तियां नजर आनेवाली हैं. अमिताभ बच्‍चन इस कैलेंडर में लगभग पिछले 17 सालों से नजर आ रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा पांचवी बार इस कैलेंडर में नजर आनेवाली हैं. उनका कहना है कि, यह कैलेंडर किसी भी अवार्ड से बड़ा है और इस कैलेंडर के बिना उनका साल पूरा नहीं होता. वहीं विद्या बालन का ये 11वां फोटोशूट है, उनका कहना है कि ये हमेशा ही बहुत स्‍पेशल होता है.
इस बार प्रियंक चोपड़ा, फरहान अख्‍तर, संजय दत्‍त, अभिषेक बच्‍चन, जैकलीन फर्नांडीज, कृति सैनन और अर्जुन रामपाल ने इस कैलेंडर के फोटोशूट करवाया है.

डब्‍बू रतनानी ने शाहरुख खान खान को एक अलग ही रुप में पेश किया है. शाहरुख आंखों में काजल लगाये नजर आ रहे हैं. उनका यह अवतार फिल्‍म ट्यूबलाइट की याद दिलायेगा जिसमें उन्‍होंने एक जादूगर का किरदार निभाया था.

फोटोशूट का टीजर डब्‍बू रतनानी ने जारी कर दिया है जो लगभग 11 मिनट का है और बेहद शानदार है. इसमें सारे सितारे अपने शूट के अनुभवों को शेयर करते नजर आ रहे हैं. यह कैलेंडर 17 जनवरी को लॉन्च होगा.