Padmavat Controversy: रतलाम में ”घूमर” गाना बजने पर स्‍कूल में तोड़-फोड़, 4 लोग गिरफ्तार

मध्‍य प्रदेश के रतलाम में सोमवार को कुछ युवकों ने खुद को करणी सेना का सदस्‍य बताते हुए जावरा के सेंट पॉल कॉन्‍वेंट स्‍कूल में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की. इनका गुस्‍सा यहां स्‍कूल के एक कार्यक्रम में फिल्‍म ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर बच्‍चों के डांस को लेकर बरपा. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, इन सदस्‍यों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 16, 2018 3:51 PM

मध्‍य प्रदेश के रतलाम में सोमवार को कुछ युवकों ने खुद को करणी सेना का सदस्‍य बताते हुए जावरा के सेंट पॉल कॉन्‍वेंट स्‍कूल में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की. इनका गुस्‍सा यहां स्‍कूल के एक कार्यक्रम में फिल्‍म ‘पद्मावत’ के गाने ‘घूमर’ पर बच्‍चों के डांस को लेकर बरपा. प्रत्‍यक्षदर्शियों के अनुसार, इन सदस्‍यों ने बच्‍चों को धक्‍का दिया, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ दुर्व्‍यवहार किया और स्‍कूल प्रशासन को भी धमकी दी. यही नहीं उन्‍होंने कुर्सियां, म्‍यूजिक सिस्‍टम और स्‍टेज पर भी तोड़-फोड़ की.

पुलिस ने इस मामले में जबरन प्रवेश, मारपीट और दूसरों की सुरक्षा को खतरे में डालने को लेकर मामला दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में भी लिया है. इस बाबत जोरा पुलिस स्‍टेशन के इंस्‍पेक्‍टर ओपीएस परिहार ने बताया,’ 15-20 लोग स्‍कूल परिसर में घुस आये, जब ‘घूमर’ गाने पर नृत्‍य हो रहा था. उन्‍होंने कार्यक्रम में खलल डाला और फिर वहां से भाग गये.’

उन्‍होंने आगे बताया,’ हमने चार लोगों को हिरासत में लिया है और मामला दर्ज कर लिया है.’ वहीं इस घटना पर राजपूत करणी सेना के प्रभारी सुरेंद्र भाटी का कहना है कि,’ हम ऐसी घटनाओं की निंदा करते हैं. हम यहां अपने समुदाय की गरिमा की सुरक्षा को लेकर लड़ने आये है, लेकिन हम डर का कोई माहौल नहीं बनायेंगे.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अगर हमें इस बात का पता चला कि हमारा कोई सदस्‍य या पदाधिकारी रतलाम की स्‍कूल की घटना में शामिल था तो हम उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाई करेंगे.’ सूत्रों के अनुसार, हिरासत में लिये गये युवक भगत सिंह पीजी कॉलेज के छात्र हैं जो स्‍कूल के पास ही स्थित है.

बता दें कि करणी सेना शुरू से ही पद्मावत फिल्‍म का विरोध कर रही है. संजय लीला भंसाली की इस फिल्‍म को सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी है और यह फिल्‍म 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. वहीं कई राज्‍यों में इस फिल्‍म के प्रदर्शन पर रोक लग गई है. फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

Next Article

Exit mobile version