नहीं रहीं ”इश्‍कज़ादे” फेम चारू रोहतगी, परिणीति चोपड़ा ने लिखा- भूला नहीं पाऊंगी…

दिग्‍गज अभिनेत्री चारू रोहतगी का कार्डिएक अरेस्‍ट की वजह से निधन हो गया है. उन्‍होंने कई टीवी सीरीयल्‍स और बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया है. वे एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री का एक जाना-माना नाम है. चारू को परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्‍म ‘इश्‍कजादे’ में देखा गया था. फिल्‍म में चारू ने परिणीति की मां का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2018 4:14 PM

दिग्‍गज अभिनेत्री चारू रोहतगी का कार्डिएक अरेस्‍ट की वजह से निधन हो गया है. उन्‍होंने कई टीवी सीरीयल्‍स और बॉलीवुड फिल्‍मों में काम किया है. वे एंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री का एक जाना-माना नाम है. चारू को परिणीति चोपड़ा और अर्जुन कपूर की फिल्‍म ‘इश्‍कजादे’ में देखा गया था. फिल्‍म में चारू ने परिणीति की मां का किरदार निभाया था. इसके अलावा वे फिल्‍म ‘नो वन किल्‍ड जेसिका’ में भी नजर आई थीं.

परिणीति अभिनेत्री के निधन पर संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए ट्वीट किया,’ RIP चारू रोहतगी मैम. आप इश्‍कजादे में सबसे प्‍यारी मदर बनीं. आपके साथ काम करने का शानदार अनुभव रहा. आपके परिवार को भगवान इतने बड़े नुकसान से उभरने की शक्ति दें. आपको कभी भूला नहीं पाऊंगी.’

बॉलीवुडलाइफ.कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके करीबी सूत्र ने बताया कि उन्‍हें सोमवार को कार्डिएक अरेस्‍ट आया, जिसकी वजह से उनकी मृत्‍यु हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, उनके अचानक निधन का कारण तनाव बताया जा रहा है क्‍योंकि वे काफी देर तक शूटिंग किया करती थीं. बताया जा रहा है कि उन्‍होंने सुबह 3 बजे तक शूटिंग की थी.

उन्‍होंने अपने टीवी पारी की शुरुआत शो ‘ले‍डीज स्‍पेशल’ से की थी. उन्होंने ‘एक थी नायिका’ , ‘त्रिदेवियां’, ‘प्रतिज्ञा’, ‘उतरन’ में भी काम किया है. वे बरूण सोबती के सुपरहिट टीवी शो इस ‘प्यार को क्या नाम दूं’ में नजर आई थीं. इसके अलावा उन्‍होंने ’15 पार्क एवेन्यू’, ‘सेकंड मैरिज डॉट कॉम’ और 1920 लंदन जैसी फिल्मों में भी काम किया है.