कौन हैं रामगोपाल वर्मा की ”नयी खोज” मिया मालकोवा, जानें एडल्‍ट स्‍टार के बारे में 8 बातें

सनी लियोनी बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और एडल्‍ट स्‍टार इंट्री करने जा रही हैं. कुछ साल पहले महेश भट्ट और पूजा भट्ट ने सनी लियोनी को ‘बिग बॉस’ से चुनकर अपनी फिल्‍म ‘जिस्‍म’ के जरिये बॉलीवुड में लॉन्‍च किया था. अब फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ (God, Sex […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2018 11:43 AM

सनी लियोनी बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक और एडल्‍ट स्‍टार इंट्री करने जा रही हैं. कुछ साल पहले महेश भट्ट और पूजा भट्ट ने सनी लियोनी को ‘बिग बॉस’ से चुनकर अपनी फिल्‍म ‘जिस्‍म’ के जरिये बॉलीवुड में लॉन्‍च किया था. अब फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ (God, Sex and Truth) से एडल्‍ट स्‍टार मिया मालकोवा को लॉन्‍च करने जा रहे हैं. फिल्‍म का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है.

अमेरिकन एडल्‍ट स्‍टार ने खुद इस फिल्‍म के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट संदेश में लिखा है कि भारतीय फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा ने उनके साथ यूरोप में ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ नाम से वीडियो शूट किया है. जानें कौन हैं मिया मालकोवा…

1. मिया का जन्‍म 1 जुलाई 1992 को हुआ था. वे अमेरिका, कैलिफोर्निया की रहनेवाली हैं.

2. मिया ने 16 साल की उम्र में मैक्‍डॉनल्‍ड से अपने काम की शुरुआत की थी.

3. पॉर्न इंडस्‍ट्री में आने से पहले वे सिजलर्स नामक फास्‍ट फूड चेन में काम किया करती थीं.

4. मिया मालकोवा शादीशुदा हैं और उनके पति डैनी माउंटेन भी एक पॉर्न इंडस्‍ट्री से ही हैं. मिया की यह पहली और माउंटेन की दूसरी शादी है. माउंटेन ने इवा एंजेलिना से शादी की थी. कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया था.

5. 20 जुलाई 2014 को मिया और माउंटेन ने शादी की थी, जिसकी जानकारी उन्‍होंने ट्विटर पर दी थी.

6. पोर्न सेलीब्रिटी नताशा मल्‍कोवा, मिया की रिश्‍तेदार हैं. मिया का कहना है कि वो उनके चलते ही इस इंडस्‍ट्री में आईं. मिया के भाई भी इस इंडस्‍ट्री से जुड़े हुए हैं.

7. मिया ने रामगोपाल वर्मा की फिल्‍म के बारे में बताते हुए लिखा,’ सनी लियोन के बाद वह दूसरी एडल्ट स्टार हैं, जिसने किसी भारतीय फीचर फिल्म मेकर के साथ काम किया है.’

8. मिया की फिल्‍म ‘गॉड, सेक्स एंड ट्रुथ’ का ट्रेलर 16 जनवरी को लांच किया जायेगा और इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.