टाइगर के रास्‍ते नहीं आना चाहते रणबीर, बदल दी ”दत्त बायोपिक” की रिलीज डेट

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पिछले काफी दिनों से अपनी आगामी संजय दत्‍त बायोपिक फिल्‍म को लेकर चर्चाओं में हैं. उनका इस फिल्‍म का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. अब फिल्‍म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी य‍ह फिल्‍म 29 जून को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2018 4:28 PM

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर पिछले काफी दिनों से अपनी आगामी संजय दत्‍त बायोपिक फिल्‍म को लेकर चर्चाओं में हैं. उनका इस फिल्‍म का लुक भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. अब फिल्‍म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी य‍ह फिल्‍म 29 जून को बडे पर्दे पर रिलीज होगी. फिल्म के निर्माता विधु विनोद चोपडा और राजकुमार हिरानी हैं. पहले यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज होने वाली थी.

अगर यह फिल्‍म 30 मार्च को रिलीज होती तो यह टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘बागी 2’ से बॉक्‍स ऑफिस पर भिड़ती. निर्देशक ने ट्वीट कर फिल्म की रिलीज तारीख की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, दत्त बायोपिक 29 जून को रिलीज होगी. बायोपिक में मनीषा कोइराला, परेश रावल, अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और सोनम कपूर जैसे सितारे भी नजर आएंगे.

इस बायोपिक फिल्‍म को विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी की हिट जोड़ी बना रही है. हिरानी इससे पहले ‘थ्री ईडियट्स’ और ‘पीके’ जैसी सुपरहिट फिल्में बना चुके हैं. इस फिल्‍म को बेहद खास बताया जा रहा है. रणबीर ने खुद को संजय दत्‍त के किरदार में ढालने के लिए उनके हेयरस्‍टाइल, कपड़ों से लेकर उनके हाव-भाव हर स्‍टाइल पर बारीकी से रिसर्च किया है. वायरल हुए उनके लुक ने सबको हैरान कर दिया था क्‍योंकि वे उन तसवीरें संजय दत्‍त की तरह दिख रहे थे.