बागी 2 का पोस्टर रिलीज, 30 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

नयी दिल्ली : अभिनेता टाइगर श्राफ ने सोशल मीडिया पर बागी2 का एक पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज तारीख की जानकारी दी. टाइगर ने लिखा, लडने को तैयार हो जाएं क्योंकि प्यार के लिए विद्रोही जल्द आने को तैयार हैं. साजिद नाडियाडवाला की इबागी2 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी। […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2018 2:06 PM

नयी दिल्ली : अभिनेता टाइगर श्राफ ने सोशल मीडिया पर बागी2 का एक पोस्टर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों को फिल्म की रिलीज तारीख की जानकारी दी. टाइगर ने लिखा, लडने को तैयार हो जाएं क्योंकि प्यार के लिए विद्रोही जल्द आने को तैयार हैं. साजिद नाडियाडवाला की इबागी2 30 मार्च 2018 को रिलीज होगी। वर्ष 2016 में आई बागी में टाइगर श्राफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में थे.

बागी2 में टाइगर के साथ दिशा पटानी मुख्य भूमिका में हैं, दोनों कलाकार पहली बार बडे पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों ने एक साथ एक वीडियो में काम किया है.फिल्म " बागी " 2016 में रिलीज हुई थी. बागी २ उसी फिल्म की सिक्वल है हालांकि फिल्म की कहानी आगे बढ़ेगी या इसकी कहानी कुछ और होगी. फिल्म के निर्देशक अहमद खान हैं. फिल्म को लेकर टाइगर के प्रशंसकों में उत्साह है. उनके प्रशंसकों की उत्साह का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बागी २ के पोस्टर रिलीज के बाद से ही फिल्म की चर्चा हो रही है. #Baaghi2 ट्वीटर पर नंबर वन में ट्रेंड कर रहा है.

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने इस फिल्म के पोस्टर को ट्वीट करते हुए लिखा है, हाऊसफुल और जुड़वा के बाद साजिद नाडियाडवाला ने अपनी तीसरी सिक्वल बागी 2 का ऐलान कर दिया है जो 30 मार्च को जारी होगा. इस फिल्म में टाइगर के साथ दिशा पटानी नजर आयेंगी.