सलमान का जन्‍मदिन तो शाहरुख महीनों मना सकते हैं…

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 52वां जन्‍मदिन मनाया. इस मौके पर यह तय था कि शाहरुख खान अपने खास दोस्‍त सलमान के बर्थडे पर पनवेल स्थित फार्महाउस पर जरूर पहुंचते. लेकिन टाइगर के इस जश्‍न में वे शामिल नहीं हो पाये. लेकिन उन्‍होंने सलमान को विश बेहद ही अलग ढंग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2017 10:34 AM

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान ने 27 दिसंबर को अपना 52वां जन्‍मदिन मनाया. इस मौके पर यह तय था कि शाहरुख खान अपने खास दोस्‍त सलमान के बर्थडे पर पनवेल स्थित फार्महाउस पर जरूर पहुंचते. लेकिन टाइगर के इस जश्‍न में वे शामिल नहीं हो पाये. लेकिन उन्‍होंने सलमान को विश बेहद ही अलग ढंग से किया.

उन्‍होंने एक इवेंट के दौरान ही सलमान को विश किया और उन्‍होंने यह भी बताया कि मेरी काफी चाहत थी कि मैं सलमान की पार्टी में शामिल हों. लेकिन मेरे बेटे और बेटी आये हुए हैं. इसलिये वे पनवेल वाली पार्टी में शामिल नहीं हो रहे हैं. लेकिन शाहरुख ने वादा किया कि वे जब भी मुंबई लौटेंगे तो वह दोबारा पार्टी करेंगे.

शाहरुख ने सलमान के लिए ‘तुम जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार…’ गाना गाकर उन्‍हें बर्थडे विश किया. साथ ही कहा किवे सलमान का बर्थडे महीनों मना सकते हैं. ऐसे में जब भी वो मुंबई लौटेंगे, फिर से सेलीब्रेशन होगा. बता दें कि सलमान और शाहरुख ‘करन अर्जुन’, ‘कुछ कुछ होता है’ और ‘हम तुम्‍हारे है सनम’ जैयी फिल्‍मों में काम कर चुके हैं. शाहरुख सलमान की पिछली फिल्‍म ‘ट्यूबलाइट’ में कैमियो करते नजर आये थे.

वहीं खबरें है कि सलमान आनंद एल रॉय की फिल्‍म में शाहरुख के लिए कैमियो करनेवाले हैं. दोनों स्‍टार्स के बीच लंबे समय से बातचीत बंद थी, लेकिन अब दोनों के बीच पक्‍की दोस्‍ती हो गई है. हालांकि जब शाहरुख से यह पूछा गया कि वो सलमानक को तोहफे में क्‍या देनेवाले हैं तो इस सवाल को मस्‍ती भरे मूड में टालते हुए कहा कि सबकुछ यहां तो नहीं बता सकता.

बता दें कि सलमान के बर्थडे के मौके पर महेंद्र सिंह धौनी, उनकी पत्‍नी साक्षी धौनी, संगीता बिजलानी, यूलिया वंतूर, कैटरीना कैफ, और हिमेश रेशमिया जैसे कई सितारे पहुंचे थे.