VIDEO: लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम तक, ऐसा दिखता है वरुण धवन का नया घर

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन शुरुआत से ही सबके चहेते बने हुए हैं. साल 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंडस्ट्री में डेब्‍यू करनेवाले वरुण ने एक से बढ़कर फिल्‍में दी है. वरुण को इंडस्‍ट्री में 5 साल हो चुके हैं और उनकी एक भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं रही है. फिल्‍मों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2017 12:48 PM

बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन शुरुआत से ही सबके चहेते बने हुए हैं. साल 2012 में फिल्‍म ‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ से इंडस्ट्री में डेब्‍यू करनेवाले वरुण ने एक से बढ़कर फिल्‍में दी है. वरुण को इंडस्‍ट्री में 5 साल हो चुके हैं और उनकी एक भी फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर फ्लॉप नहीं रही है. फिल्‍मों के अलावा उनकी पर्सनल लाईफ भी शानदार चल रही है. हाल ही में उन्‍होंने एक नया घर खरीदा है.

शनिवार को इस घर का उद्घाटन हुआ जिसमें उनके कई करीबी शामिल हुए. वरुण को बधाई देने के लिए अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे थे. उन्‍होंने वरुण के पूरे घर की एक झलक दिखाई है. खेर ने इस वीडियो को सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 71 हजार से ज्‍यादा व्‍यूज मिल चुके हैं.

इस वीडियो में वरुण के घर के लिविंग एरिया, बेडरूम, जिम, बाथरूम, मीटिंग रूम से लेकर किचन तक देखा जा सकता है. अनुपम खेर ने वरुण को नये घर की शुभकामनाये देते हुए कैप्शन में लिखा,’ वरुण ने मुझे अपने नये घर का एक्‍सक्‍लूजिव टूर कराया है. मैंने उन्‍हें बचपन से देखा है, जब उनके पिता डेविड धवन वेस्‍पा स्‍कूटर से ट्रेवल किया करते थे. मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. उनकी मां लल्‍ली धवन ने घर का इंटीरियर डिजाइन किया है.’

बता दें कि पिछले दिनों वरुण की मां नये घर के सामान लेने के लिए शाहरुख खान की पत्‍नी गौरी खान के स्‍टोर पर गईं थीं. खैर, वरुण धवन के लिए ये दोहरी खुशी का मौका है. इसी साल दशहरे पर उनकी फिल्‍म ‘जुड़वा 2’ रिलीज हुई थी, जिसने उम्‍मीद से बढ़कर बॉक्‍स ऑफिस पर कमाई की थी. हाल ही में उन्‍होंने शूजीत सरकार की फिल्‍म ‘अक्‍टूबर’ की शूटिंग पूरी की है और आनेवाली फिल्‍म ‘सुई धागा’ में बिजी हो गये हैं.