जरीन खान का बोल्‍ड अंदाज, ”अक्‍सर 2” को दूसरा ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जरीन खान, टीवी अभिनेता गौतम रोडे और अभिनव शुक्‍ला की आगामी फिल्‍म ‘अक्‍सर 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्‍म रोमांस और संस्‍पेंस से भरपूर होगी. एकबार फिर जरीन बोल्‍ड अंदाज में नजर आनेवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2017 9:18 AM

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस जरीन खान, टीवी अभिनेता गौतम रोडे और अभिनव शुक्‍ला की आगामी फिल्‍म ‘अक्‍सर 2’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को बेहद पसंद किया जा रहा है. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्‍म रोमांस और संस्‍पेंस से भरपूर होगी. एकबार फिर जरीन बोल्‍ड अंदाज में नजर आनेवाली हैं. पिछले ट्रेलर में जरीन बेहद बोल्‍ड अंदाज में नजर आई थीं.

ट्रेलर में एक और नये चेहरे की इंट्री हुई है, इस फिल्‍म से किक्रेटर श्रीसंत बॉलीवुड में डेब्‍यू करने जा रही हैं. क्रिकेट के बाद अब श्रीसंत फिल्‍मों में भाग्‍य आजमाते नजर आयेंगे. फिल्‍म को अनंत महादेवन ने डायरेक्‍ट किया है. इससे पहले साल 2006 में आई ‘अक्‍सर’ में इमरान हाशमी और उदिता गोस्‍वामी नजर आये थे.

जरीन ने फिल्‍म ‘वीर’ से डेब्‍यू किया था, फिल्‍म में वे सलमान खान संग रोमांस करते नजर आई थीं. जरीन इससे पहले फिल्‍म ‘हेट स्‍टोरी 3’ में लीड रोल में नजर आई थी. ‘अक्‍सर 2’ के बाद जरीन विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्‍म में नजर आनेवाली हैं. ‘अक्‍सर 2’ 17 नवंबर को रिलीज होनेवाली है.