ऐश्‍वर्या के बारे में ऐसी बात बर्दाश्‍त नहीं कर पाते अभिषेक, किया खुलासा

बॉलीवुड की स्‍टार जोड़ी ऐश्‍वर्या राय और अभिषेक बच्‍चन की मोहब्‍बत किसी से छुपी नहीं है. दोनों का एकदूसरे के प्रति प्‍यार ही है जिसके बदौलत आज वे इतने कामयाब हैं. हाल ही में ऐश्‍वर्या ने अपना 44वें बर्थडे मनाया. इस मौके पर अभिषेक ने ऐश्‍वर्या के बारे में कई बातें मीडिया से शेयर की. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2017 1:38 PM

बॉलीवुड की स्‍टार जोड़ी ऐश्‍वर्या राय और अभिषेक बच्‍चन की मोहब्‍बत किसी से छुपी नहीं है. दोनों का एकदूसरे के प्रति प्‍यार ही है जिसके बदौलत आज वे इतने कामयाब हैं. हाल ही में ऐश्‍वर्या ने अपना 44वें बर्थडे मनाया. इस मौके पर अभिषेक ने ऐश्‍वर्या के बारे में कई बातें मीडिया से शेयर की. उन्‍होंने एक इंटरव्‍यू में बताया कि कैसे ऐश्‍वर्या, आराध्‍या के लिए एक सुपरमॉम है.

एक अखबार को दिये गये अपने इंटरव्‍यू में अभिषेक ने बताया, आराध्‍या के जन्‍म के कुछ समय बाद ही ऐश्‍वर्या के वजन का मुद्दा बन गया था. इससे वे काफी प्रभावित हुईं थीं. मुझे बहुत बुरा लगता था, लेकिन इस बारे में कभी कुछ नहीं कहा.’

अभिषेक ने आगे बताया,’ जो कोई भी ऐश्‍वर्या को जानता है उसे मालूम है कि ऐश्‍वर्या ने जिम में ए‍क दिन भी नहीं बताया. सिर्फ ‘धूम 2′ की शूटिंग के दौरान मेरे और रितिक के बहुत जोर देने पर वह जिम गईं थीं.’ इसके अलावा भी अभिषेक ने ऐश्‍वर्या के बारे में कई बातें कहीं.

जूनियर बच्‍चन ने कहा,’ मैंने कभी भी ऐश्‍वर्या को अपने काम के घंटों और दिनभर की भागदौड़ को लेकर कोई शिकायत करते नहीं सुना. वह किसी भी तरह की कोई डिमांड नहीं करती हैं. उसके ये बातें मुझे बेहद पसंद है.’